IND vs AUS: पूरी दुनिया के सामने हुई ऑस्ट्रेलिया की सरेआम बेइज्जती, एक झटके में खुली तैयारियों की सारी पोल


floodlights off at the oval adelaide- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पूरी दुनिया के सामने हुई ऑस्ट्रेलिया की सरेआम बेइज्जती

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट एक बड़ा खेल माना जाता है। वहां पर क्रिकेट को लेकर तैयारियां भी काफी होती हैं। ये बात कई महीने पहले ही तय हो गई थी कि भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आएगी तो इस सीरीज के पांच मैचों में से दूसरा मैच डे नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस पूरे मैच को लेकर कितनी तैयारियां की गई थी, इसकी पोल पहले ही दिन तीसरे सेशन में तब खुल गई, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। 

फ्लड लाइट्स ने अचानक दे दिया धोखा 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में जब शाम को सूर्यास्त हुआ और फ्लड लाइट्स की जरूरत पड़ी तो पता चला की दो बार फ्लड लाइट्स धोखा दे गई। मैच जारी था, हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पर लाइव मैच देख रहे थे, वहीं टीम पर भी करोड़ों फैंस मैच का आनंद ले रहे थे, इसी बीच अचानक लाइट चली गई और अंधेरा हो गया। फैंस को फैंस, खिलाड़ी भी भौचक्के थे कि अचानक ये क्या हो गया है। ये पूरी घटना 18वें ओवर में हुई, भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे। वे इस ओवर की दो ही गेंद फेंक पाए थे कि एक फ्लड लाइट को छोड़कर बाकी सभी बंद हो गई। इससे खेल में अचानक रुकावट आई। हालांकि कुछ ही देर बाद ये फिर से चालू हो गई, लेकिन मैच में तो खलल पड़ा ही। 

एक ही ओवर में दो बार हुई घटना

अभी हर्षित राणा ने अपने ओवर की दो ही गेंद और डाली थीं कि अचानक फिर से लाइट चली गई। इससे अचानक फिर से खेल में ब्रेक लगा। हालां​कि फैंस ने इस दौरान अपने मोबाइल की लाइट जला ली और उसका आनंद लेने लगे। जब हर्षित राणा अपने रनअप पर थे, तभी ये घटना हुई और वे इससे लाइट जाने से काफी नाखुश नजर आए। एक ही ओवर में दो बार लाइट जाना और फ्लड लाइट बुझने से मैच में बाधा पड़ना ये बताता है कि मैच को लेकर चाहे जितनी तैयारी की गई हो, लेकिन फिर भी व्यवस्थाओं में कुछ चूक हो गई, जो पता चल गई है। अभी तो मैच का पहला ही दिन है, उम्मीद है कि बाकी आने वाले दिनों में ऐसा कुछ नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें 

अब नहीं होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, चैंपियन बनने के लिए इस टीम से जंग

मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा कारनामा, 8 साल पुराना ये रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *