IND vs AUS: पर्थ में जीत के नायक बुमराह ने कर दिया बड़ा करिश्मा, 1985 के बाद बना खास कीर्तिमान


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कई कप्तान टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहे हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह की टीम ने जो 25 नवंबर 2024 को पर्थ में किया, उससे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान बन गया। भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में चौथे दिन 295 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया के घर में अपनी सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के नायक बने जसप्रीत बुमराह जिन्होंने गेंद और कप्तानी दोनों में कमाल किया और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बड़ा करिश्मा कर दिया।

पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद कप्तान के रुप में जसप्रीत बुमराह ने अकेले मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप आर्डर को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि मेजबान टीम पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान बुमराह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम करते ही बुमराह के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

टेस्ट में बुमराह तीसरी बार बने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

  • मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध (2018)
  • विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के विरुद्ध (2024)
  • पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध (2024)

दरअसल, बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। इससे पहले उन्हें 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इसी साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। ये तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतते ही बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं। बुमराह भारत के दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले कपिल देव ने साल 1985 में एडिलेड टेस्ट में ये बड़ा कारनामा किया था।  

बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भारतीय कप्तान

  • कपिल देव- 1985
  • जसप्रीत बुमराह- 2024

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भारतीय कप्तान

  • कपिल देव 
  • सचिन तेंदुलकर
  • सौरव गांगुली
  • अजिंक्य रहाणे
  • जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें:

मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों ने बटोरे IPL की प्राइज मनी से भी ज्यादा पैसे, PSL को मीलों पीछे छोड़ा

VIDEO: पर्थ टेस्ट में हुआ बड़ा हादसा, कोहली का दनदनाता छक्का सिक्योरिटी गॉर्ड के सिर पर लगा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *