IND vs AUS: टीम इंडिया का प्रदर्शन देख ऑस्ट्रेलियाई टीम से आया अटपटा बयान, पिच को लेकर निकाल रहे कमी


India vs Australia- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच ने ऑप्टस स्टेडियम की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन जहां कुल 17 विकेट गिरे थे तो वहीं दूसरे दिन के खेल में सिर्फ तीन ही विकेट गिरे। टीम इंडिया ने इस मैच में जिस तरह से गेंद और उसके बाद बल्ले से वापसी की उसकी तारीफ हर कोई करता दिख रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जिन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी को सिर्फ 150 के स्कोर पर समेट दिया था उनके प्लेयर्स के चेहरे पर दूसरे दिन के खेल के बाद साफतौर पर निराशा देखने को मिली जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन है जिन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 172 रनों की साझेदारी कर ली थी। वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पिच को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे उनकी टीम की निराशा साफतौर पर देखने को मिली।

पिच के जल्दी सूखने की वजह से भारत ने की बेहतर बल्लेबाजी

पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आज पिच काफी ज्यादा सूखी दिख रही थी या काफी जल्दी सूख गई। हमें लगा कि शायद नई गेंद इसमें थोड़ी और स्विंग होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप यह कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे क्योंकि सीम मूवमेंट या स्विंग उतनी नहीं थी जितनी हमने पहले दिन के खेल के बाद उम्मीद की थी।

इसमें कोई संदेह नहीं कि अभी हम खेल में पीछे हैं

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि अभी हम इस मैच में पीछे हैं, लेकिन खेल में उतार-चढ़ाव आता है और हम जल्द ही फिर से वापसी भी करेंगे। अभी नई गेंद आने में लगभग 20 ओवर्स और बाकी हैं और उससे पहले हम एक या 2 विकेट लेने की कोशिश करेंगे ताकि नई बॉल का भी बेहतर उपयोग कर सके। ये एक बड़ी सीरीज है जिसमें दोनों ही टीमों से गलतियां तो होंगी।  केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दोनों अच्छा खेला।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

पाकिस्तान ने किया चैंपियंस कप के शेड्यूल का ऐलान, इस एक शहर में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *