IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद खेल का पहले दिन बारिश के कारण पूरा मजा किरकिरा हो गया और सिर्फ 13.2 ओवर ही गेंदबाजी की जा सकी। खेल के दूसरे दिन बारिश का असर देखने को नहीं मिला और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के इकलौते सफल गेंदबाज रहे।
बुमराह का बड़ा कमाल
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में 25 ओवर में 72 रन दिए। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी झटके। इस 5 विकेट हॉल के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। एक खास लिस्ट में बुमराह ने टॉप 2 में एंट्री मार ली है। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दिग्गज भारतीय गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा को इस लिस्ट में पीछे किया है। बुमराह के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 पांच विकेट हॉल हो गए हैं। वहीं जहीर खान और इशांत शर्मा के नाम 11 पांच विकेट हॉल है।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल हासिल करने वाले तेज गेंदबाज
- कपिल देव – 23 बार
- जसप्रीत बुमराह – 12 बार
- जहीर खान – 11 बार
- इशांत शर्मा – 11 बार
- जवागल श्रीनाथ – 10 बार
भारत को दिलाई बड़ी सफलता
भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में भारत दो सबसे बड़ी सफलता दिलाई है। जिसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। ये दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। स्मिथ ने 101 रन, वहीं ट्रेविस हेड ने 152 रन की पारी खेली। बुमराह ने इस दोनों ही बल्लेबाजों का विकेट लिया और टीम इंडिया को इस मैच में राहत दिलाई। इस पूरी सीरीज में बुमराह कमाल के फॉर्म में नजर आए हैं। वह अभी और बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, रोहित ने ना जाने क्या सोच कर दे दिया मौका