IND vs AUS: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं, टीम इंडिया फिर मार सकती है बाजी


Australia Cricket Team - India TV Hindi

Image Source : GETTY
गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं

गाबा में टीम इंडिया के सामने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आने वाली है। वैसे तो गाबा को ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बड़ी बात ये भी है कि ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया गाबा में टेस्ट मुकाबले हारी नहीं है। इसलिए टीम इंडिया अगर अपनी पिछली हार को भुलाकर इस मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो जीत ज्यादा दूर नहीं है। वैसे भी भारतीय टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ इस मैच में उतरेगी। चलिए जरा नजर डालते हैं कि गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है। 

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इस वक्त बराबरी पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। यानी अब तीसरे मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो बढ़त बना लेगी और उसके सीरीज जीतने की भी संभावना बनेगी। लेकिन ये काम इतना आसान भी नहीं होने वाला। पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जिस तरह का कमबैक किया है, वो भारतीय टीम भी कर सकती है, बशर्ते भारत की बल्लेबाजी उसी तरह से चले, जिसके लिए ये जानी और पहचानी जाती है। सीरीज के पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और ​विराट कोहली ने सेंचुरी लगाई थी, यही वजह रही कि टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही। अब फिर से ऐसा हो जाएग तो कोई बड़ी बात नहीं है। 

गाबा में अब तक 10 टेस्ट मैच हार चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलियाई टीम का पसंदीदा क्रिकेट मैदान है। इस मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 66 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें से उसे 42 में जीत मिली है और 13 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वेन्यू पर अभी तक केवल 10 टेस्ट मैच ही हारी है। ऑस्ट्रेलिया को पहली बार यहां पर टेस्ट में हार का सामना 1933 में करना पड़ा था। तब इंग्लैंड ने उसे इसी मैदान पर मात दी थी। टीम इंडिया ने भी अपने पिछले ही दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान में हराया था। यहां तक कि वेस्टइंडीज ने भी ऑस्ट्रेलिया को यहीं पर हराने में कामयाबी हासिल की है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी अहम है ये मुकाबला

इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भले ही टीम इंडिया की बातें ज्यादा हो रही हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी फाइनल की राह इतनी आसान नहीं है। इस वक्त अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। लेकिन दोनों टीमों के बीच पीसीटी का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। जो भी टीम गाबा का मैच अपने नाम करेगी, वो फाइनल की रेस में आगे हो जाएगी। यानी ये मैच ना केवल सीरीज जीतने के लिए जरूरी है, बल्कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भी काफी ज्यादा अहम है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना, कौन होगा IN और कौन OUT?

टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, पहली बार टीम में इस धाकड़ प्लेयर को मिली जगह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *