रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज कभी आसान काम नहीं रहा है, लेकिन भारतीय टीम ने अपने पिछले 2 दौरों में उन्हें उनके घर पर मात देने के साथ टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाबी हासिल की है। हालांकि इस बार तस्वीर थोड़ा अलग है क्योंकि टीम इंडिया को हाल में ही घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एकतरफा क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं ऐसे में सभी प्लेयर्स को फॉर्म को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगी। वहीं भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए अभी से वहां के पूर्व खिलाड़ियों के साथ मीडिया भी मैदान पर उतर आई है जिसमें अंग्रेजी अखबारों में हिंदी में लेख छापे जा रहे हैं।
विराट कोहली का किया जा रहा ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में गुणगान
इस बात में किसी तरह का कोई संदेह नहीं कि विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि इस बार वह दौरे पर बतौर कप्तान नहीं बल्कि प्लेयर के रूप में पहुंचे हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां की मीडिया कोहली को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में बताने की कोशिश कर रही है। इसमें वहां के एक अंग्रेजी अखबार ‘द एडवटाइजर’ ने कोहली की तस्वीर के साथ हिंदी में हेडिंग लगाते हुए लिखा कि युगों की लड़ाई। इसी पेज पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस की भी तस्वीर है जो अपने दोनों हाथों को बांधे खड़े हुए हैं। इससे साफ समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया साफतौर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है, ताकि टीम इंडिया पर इस सीरीज के शुरू होने से पहले एक अलग तरह का दबाव बनाया जा सके।
यशस्वी जायसवाल को बताया द न्यू किंग
साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने के बाद से यशस्वी जायसवाल का बल्ला लगभग हर सीरीज में बोलता हुआ दिखाई दिया है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें अभी खुद को पूरी तरह से साबित करना बाकी है। जायसवाल के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा उनके टेस्ट करियर के लिए एक सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। जायसवाल फिलहाल अभी बल्ले से काफी बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी उनकी तारीफ देखने को मिली है जिसमें ‘द एडवटाइजर’ के पंजाबी सेक्शन पेज में जायसवाल को नवम राजा यानी न्यू किंग के रूप में बताया गया है। वहीं बता दें कि टीम इंडिया में नए प्रिंस के तौर पर शुभमन गिल काफी फेमस हैं जो दूसरी बार अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं। पिछली दौरे पर जब टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी तो उसमें गिल ने ओपनिंग काफी अहम भूमिका अपनी बल्लेबाजी से अदा की थी।
ये भी पढ़ें
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने लिया बड़ा फैसला, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन
टी20 सीरीज के बीच स्क्वाड में हुआ बदलाव, मैच विनर गेंदबाज की हुई वापसी