IND vs AUS: जीत गई है टीम इंडिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जाएगी गावस्कर के देश… ये लाइन सुने तकरीबन चार साल हो गए हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी और टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। यह दूसरा मौका था जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज हराई थी। इस बार भी फैंस को टीम इंडिया के कुछ ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद है। हालांकि इस बार टीम इंडिया काफी कमजोर सी नजर आ रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कमजोर टीम होने के बाद भी टीम इंडिया ने पिछली बार शानदार प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी बल्लेबाजी होगी। खास करके सलामी बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके पीछे सलामी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन करना एक बड़ा कारण रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस बार भारतीय टीम के पास कोई ऐसा सलामी बल्लेबाज मौजूद भी नहीं है जो जिस पर पूरी तरह से भरोसा किया जा सके। हर सलामी बल्लेबाज में कोई न कोई कमी जरूर नजर आ रही है। टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़ी टेंशन बन गई है। दरअसल सलामी बल्लेबाजों पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में उनका अच्छा करना बेहद जरूरी भी है।
भारत के पास 5 सलामी बल्लेबाज
टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जो टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं। इसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम को मेन ओपनर होंगे। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम में केएल राहुल और शुभमन गिल भी शामिल है। जिन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए ओपन किया है। ऐसे में कुल पांच सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं जिनका टीम इंडिया इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि सभी बल्लेबाजों में कोई न कोई परेशानी नजर आ रही है। रोहित शर्मा के बारे में बात करें तो वह इस सीरीज का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
तीन अन्य सलामी बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो केएल राहुल टीम इंडिया में फ्लोटर की भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ओपन भी किया है, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार फरवरी 2023 में किसी टेस्ट मैच में ओपन किया था। शुभमन गिल के आंकड़े बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया में काफी कमाल के हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की 6 पारियों में 51.80 के औसत से 289 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रनों का रहा है। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में गाबा टेस्ट जीता था। गिल ने मगर आखिरी बार जून 2023 में भारत के लिए टेस्ट में ओपन किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में वह तीन नंबर पर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया ने अभिमन्यु ईश्वरन को भी स्क्वाड में शामिल किया है। जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों की पूरी खेप सवालों के घेरे में है।
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले सलामी बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के तौर पर मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साल 1999 जैसे होने का खतरा
टीम इंडिया ने साल 1999-00 में भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले थे। जहां भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनके सलामी बल्लेबाज रहे। भारतीय टीम को इस सीरीज के तीन मैचों के दौरान चार सलामी बल्लेबाजों के ट्राई किया और सभी के सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे। सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएसके प्रसाद, वीवीएस लक्ष्मण, सदागोप्पन रमेश और देवांग गांधी का नाम शामिल था। ये चारों बल्लेबाजों ने ओपन करते हुए काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस सीरीज में भारत के पास कोई भी ऐसा सलामी बल्लेबाज मौजूद नहीं था जिसपर पूरी तरह से भरोसा किया जा सके। जिसके कारण टीम इंडिया यह सीरीज 3-0 से हार गई थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। जहां भारतीय टीम किसी ठोस ओपनर के बिना इस सीरीज में उतरेगी।
21वीं सदी में 11 सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में खेला
भारत में 21वीं सदी में 06 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। जहां भारत की ओर से कुल 11 सलामी बल्लेबाजों ने खेली। इन सलामी बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय और शुभमन गिल के अलावा किसी के भी आंकड़े कुछ खास नहीं है। 11 सलामी बल्लेबाजों में आकाश चोपड़ा, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, गौतम गंभीर, मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा का नाम शामिल है।
21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले सलामी बल्लेबाज और उनका प्रदर्शन
भारत के बेस्ट ओपनर रहे हैं सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बतौर सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ओपन करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया है। सहवाग ने 2003 से 2012 तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपन किया। जहां उन्होंने 10 मैचों की 20 पारियों में 47.40 के औसत से 948 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 195 रनों का रहा। सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया में 4 अर्धशतक और दो शतक भी जड़े हैं। उनके आंकड़े काफी कमाल के रहे हैं। सहवाग के अलावा सुनील गावस्कर के भी आंकड़े काफी कमाल के हैं। गावस्कर ने 1977 से 1986 तक 11 मैचों में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में ओपन किया। जहां उन्होंने 19 पारियों में 51.11 की औसत से 920 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 172 रनों का रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन करते हुए 5 शतक भी जड़े हैं। गावस्कर के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को उनके नाम से क्यों जाना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के बेस्ट ओपनर
पिछले दो दौरे पर भी ओपनर्स रहे थे फेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पिछले दो बार भी ऑस्ट्रेलिया में फेल रहे थे। शुभमन गिल के आंकड़ों को एक पल के लिए अलग कर दिया जाए तो किसी भी अन्य सलामी बल्लेबाज ने साल 2018-19 और 2020-21 में खास प्रदर्शन नहीं किया था। फिर भी टीम इंडिया ने दोनों बार टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी। इस बार भी अगर सलामी बल्लेबाज फेल होते हैं तो टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी होगी। साल 2020-21 के दौरान चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया था। इस बार पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास