IIT BHU से बीटेक, IIM से MBA, UPSC क्रैक करके बनें IAS,अब मिली बड़ी जिम्मेदारी


IAS Story: आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को पास करना होता है. जो भी इस परीक्षा को पास कर लेते हैं और IAS बन जाते हैं, तो भी बहुत ही काम लोग होते हैं, जो सेक्रेटरी के पद तक पहुंच पाते हैं. इन्हीं में से एक हैं IAS ऑफिसर गोविंद मोहन (Govind Mohan). वह सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. उन्हें नया गृह सचिव (Home Secretary) नियुक्त किया गया है. अगले महीने 59 साल के होने वाले मोहन आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे.

IIT BHU से किया बीटेक
IAS गोविंद मोहन ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ देहरादून और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट, सेंट फ्रांसिस कॉलेज, लखनऊ (मार्च 1982) से की है. मोहन का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1982 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू (IIT BHU) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जनरल डिसिप्लिन में स्पेशलाइजेशन किया, जिसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ऐच्छिक विषय शामिल थे. बाद में उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की.

लाइमलाइट से रहते हैं दूर
गोविंद मोहन (Govind Mohan) एक ऐसे अधिकारी के रूप में भी जाने जाते हैं, जो बिना किसी लाइमलाइट के काम करते हैं. वह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव भी रह चुके हैं. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव/अतिरिक्त सचिव मोहन ने केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) प्रभाग के प्रभागीय प्रमुख के रूप में काम किया है, जो सात केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मुद्दों का समन्वय करता है, जिसमें आईएएस और आईपीएस के एजीएमयूटी कैडर के सेवा संबंधी मुद्दे शामिल हैं.

वित्त मंत्रालय में भी कर चुके हैं काम
इसके अलावा गोविंद मोहन (Govind Mohan) वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गोविंद मोहन ने निवेश के प्रभारी प्रभागीय प्रमुख के रूप में भी काम किया है. अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों के प्रभारी प्रभागीय प्रमुख के रूप में गोविंद मोहन ने जी20, ब्रिक्स, आसियान और ओईसीडी जैसे बहुपक्षीय मंचों में भारत की नीति प्रतिक्रियाओं का समन्वय किया है.

जनसंपर्क विभाग के रहे प्रधान सचिव
IAS गोविंद मोहन प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर, सिक्किम सरकार, नई दिल्ली में रहे हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखा और सिक्किम सरकार के विभिन्न प्रस्तावों में तेजी लाई. गोविंद मोहन सिक्किम सरकार, गंगटोक में सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव तथा तीस्ता ऊर्जा लिमिटेड, गंगटोक/नई दिल्ली के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Tags: Home ministry, IAS Officer, IIM Ahmedabad, Iit, UPSC



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *