IIFA Awards 2024: अबू धाबी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, किसी ने दिए पोज तो किसी ने फैन्स को किया खुश


आईफा अवॉर्ड- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM@IIFA
IIFA अवॉर्ड्स 2024

आज से IIFA Awards 2024 का धूमधाम से आगाज हो रहा है। अबू धाबी में आयोजित ये अवॉर्ड आज 25 साल का हो जाएगा। 27 सितंबर से शुरू होकर 3 दिनों तक चलने वाले इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे धूम मचाने वाले हैं। अबू धाबी में होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे अपनी डांस प्रस्तुति देंगे। इसके लिए यहां सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। बीते रोज यहां शाहरुख खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। अबू धाबी के एयरपोर्ट पर लगातार बॉलीवुड कलाकारों के लैंड होने का सिलसिला जारी है। आज इस अवॉर्ड की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। अब तक यहां कृति सैनन, शाहरुख खान, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल, रेखा, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारे पहुंच चुके हैं। 

डांस प्रेक्टिस करती दिखीं कृति सैनन 

IIFA Awards 2024 में एक्टर्स अपने दमदार डांस प्रदर्शन से समां बांधने वाले हैं। इसकी तैयारी भी जोरों से चल रही है। IIFA ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कृति सैनन की डांस प्रेक्टिस के बाद रेस्ट करते हुए फोटो शेयर की हैं। यहां कृति सैनन अपने डांस से समां बांधने वाली हैं। कृति के अलावा यहां रेखा भी अपना दमदार डांस प्रदर्शन करने वाली हैं। रेखा भी अबू धाबी पहुंच गई हैं। इसके अलावा यहां बीते रोज शाहरुख खान को भी अबू धाबी के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। बॉबी देओल भी IIFA Awards 2024 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसके अलावा सिंगर शिल्पा राव, स्त्री के एक्टर अभिषेक बनर्जी भी नजर आ रहे हैं। 

25 साल का हुआ IIFA Awards 

बता दें कि IIFA Awards की शुरुआत साल 2000 में की गई थी। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में आयोजित ये अवॉर्ड सेरेमनी हिट रही थी। इस सेरेमनी में चीन के एक्टर जैकी चैन को ऑनरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। पहले ही आयोजन से ये अवॉर्ड हिट रहा था। अब इस साल इस अवॉर्ड सेरेमनी का 25वां आयोजन किया जा रहा है। अब ये अवॉर्ड 17 से ज्यादा देशों में आयोजित हो चुका है। हालांकि भारत में केवल 1 बार ही इसका आयोजन किया गया है। साल 2019 में इस अवॉर्ड को मुंबई में आयोजित किया गया था। इस सीजन में अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना बतौर होस्ट स्टेज पर समां बांधते नजर आए थे। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *