ICC ने जारी की नई T20I रैंकिंग, भारत ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें


Sports Top 10 News- India TV Hindi

Image Source : GETTY / PTI
Sports Top 10 News

Sports Top 10 News: भारतीय महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन बिहार में किया गया था। जहां भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और चीन की टीम को हराया। इसके अलावा बात करें क्रिकेट के बारे में तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला टेस्ट मैच कल यानी कि 22 नवंबर को खेलेगी। इस मुकाबले के पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव किया गया है। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

भारत ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

बिहार के राजगीर में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने तिरंगा लहरा दिया है और चीन को पटकते हुए तीसरी बार खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा और दूसरी तरफ चीन की प्लेयर्स मैच में एक भी गोल नहीं कर पाईं। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया और उनके गोल की मदद से ही भारत खिताब जीतने में सफल रहा है। 

बिहार के CM ने भारतीय प्लेयर्स के लिए किया बड़ा ऐलान

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतते ही भारतीय महिला टीम को बिहार के CM ने बड़ी तोहफा दिया है। चीन को हराते ही भारत ने तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और साउथ कोरिया की बराबरी भी कर ली। अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी और टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अलावा टीम के बाकी सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 

तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में आया जलजला

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने जो नई टी20 रैंकिंग जारी की है, उसमें बहुत बड़े बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। हालांकि ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी अभी भी बरकरार है। ट्रेविस हेड 855 की रेटिंग के साथ आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं। ​जिनकी रेटिंग इस वक्त 828 की चल रही है। सबसे बड़ा कारनामा तो तिलक वर्मा ने किया है। उन्होंने एक ही झटके में 69 स्थानों की लंबी छलांग मारी है। वे अब सीधे सूर्यकुमार यादव से आगे यानी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर अब 806 की हो गई है।

हार्दिक पांड्या ने किया करिश्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इसी साल भारत को T20I वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बाद से ही वह T20I क्रिकेट में टीम इंडिया में गेंद और बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसका फायदा उनका ICC रैंकिंग में मिला है। हार्दिक पांड्या ICC रैंकिंग में नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बन गए हैं। पांड्या ने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन से नंबर-1 का ताज छीना। 

संजू को भी हुआ फायदा

आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 रैंकिंग में संजू सैमसन ने इस बार जबरदस्त उछाल मारी है। उन्होंने 17 स्थानों की छलांग के साथ सीधे 22वें नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। उनकी रेटिंग इस वक्त 598 की है, जहां तक वे पहली बार पहुंचने में कामयाब हुए हैं। अभी कुछ ही दिन पहले तक संजू की जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं थी, लेकिन इस बीच मिले मौकों का उन्होंने फायदा उठाया और खूब रन बनाए। उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे भी सीरीज में संजू का बल्ला इसी तरह से चलता रहेगा और वे रैकिंग में और भी ज्यादा बुलंदियों पर पहुंचते हुए नजर आएंगे। 

भारत आएंगे मेसी

पूरी दुनिया फुटबॉल की दीवानी है। भारत में भी करोड़ों लोग इस खेल से प्यार करते हैं। यही वजह है कि जब भी कोई फुटबॉल बड़ा सितारा भारत में फुटबॉल मैच खेलने आता है तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय फुटबॉल जगत के 2 सबसे बड़े स्टार हैं। दोनों ही खिलाड़ी की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रोनाल्डो अभी तक भारत नहीं आएं हैं लेकिन लियोनल मेसी एक बार भारत का दौरा कर चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि लियोनल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। 

शुभमन गिल की चोट को लेकर कोच का बड़ा खुलासा

पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुभमन गिल की चोट पर भी अपडेट दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल जल्द ठीक हो जाएंगे। 16 नवंबर को पर्थ के WACA में भारत के मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप कॉर्डन में कैच लेते समय गिल के बाएं अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट के कारण उनके पहले टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐस में भारत ने देवदत्त पडिक्कल को भी शीर्ष क्रम के बैक-अप के रूप में भारत ए के लिए खेलने के बाद वापस बुलाया है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं। हम टेस्ट की सुबह फैसला करेंगे। उन्होंने बिल्ड-अप के दौरान मैच सिमुलेशन में अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए उम्मीद है कि वह बेहतर होंगे। 

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात करें तो, जब जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 क्या होगी। इस पर बुमराह ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और बताया कि टीम इंडिया प्लेइंग 11 तय हो गई है। हालांकि वह इसका खुलासा कल यानी कि मैच वाले दिन 22 नवंबर को करेंगे। टीम इंडिया को कुछ स्टार खिलाड़ी सीरीज का पहला मैच मिस करेंगे। जिसमें रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। हालांकि बुमराह ने इस पर कुछ खास अपडेट नहीं दिया है।

भारतीय स्क्वाड में इस खिलाड़ी की एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर होगा। लेकिन पहले मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं और गिल चोटिल हैं। ऐसे में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। अब सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय टेस्ट स्क्वाड के ऐलान के वक्त यश दयाल का नाम मेन और रिजर्व दोनों में ही नहीं था। लेकिन अब दयाल की रिजर्व में चोटिल खलील अहमद की जगह एंट्री हो गई है।

मोहम्मद शमी हुए आगबबूला

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि अगर मेगा ऑक्शन में कोई टीम उन पर निवेश करती है, और अगर भगवान न करे कि उन्हें फिर से कुछ हो जाए, तो सीजन के बीच में टीम को नुकसान उठाना पड़ता है। मांजरेकर ने कहा कि टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है। उन्होंने कहा आगे कहा कि अगर कोई फ्रैंचाइजी शमी पर भारी निवेश करती है और फिर सीजन के बीच में उन्हें बाहर होना पड़ता है, तो टीम के विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण शमी की कीमत में गिरावट आ सकती है। मांजरेकर की ये बात शमी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने वीडियो का करारा जवाब देते हुए लिखा कि बाबा जी की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी? किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिले।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *