ICC के अवॉर्ड के लिए आमने-सामने हुए बुमराह और हारिस रऊफ, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच होगा विनर का ऐलान


Jasprit Bumrah- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
जसप्रीत बुमराह बनाम हरिस रऊफ

Jasprit Bumrah vs Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों देशों के बीच हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मुकाबला खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने उन्हें 6 रनों से हरा दिया था। भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह ने एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ खड़े हैं। हारिस रऊफ और जसप्रीत बुमराह आईसीसी के एक खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। यह अवॉर्ड आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का है। इन दोनों के अलावा आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यानसन को भी नॉमिनेट किया है।

नवंबर में किया दमदार प्रदर्शन

आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट करता है। नवंबर के महीने में जिन तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उसमें जसप्रीत बुमराह, हारिस रऊफ और मार्को यानसन का नाम शामिल है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लिया। जिसके कारण उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। वहीं मार्को यानसन ने भारत और श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। इन प्लेयर्स यह सभी मैच नवंबर में खेले हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान विनर का ऐलान

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया जीत चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं 10 दिसंबर को ही प्लेयर ऑफ द मंथ के विनर का ऐलान किया जाएगा। फैंस इन तीन प्लेयर में से अपने फेवरेट खिलाड़ी को वोट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर अवॉर्ड सेक्शन में लॉग इन कर वोट डालना होगा।

यह भी पढ़ें

भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका, आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने पैसा पानी की तरह बहाया

IND vs AUS: रोहित शर्मा का मैच से एक दिन पहले बड़ा ऐलान, क्या टूट जाएगी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी?

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *