ICC की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर चर्चा जारी, वेन्यू बदलने पर सामने आया ये बड़ा अपडेट


ICC Champions Trophy 2025- India TV Hindi

Image Source : GETTY
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब 100 से भी कम दिनों का समय बचा है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम का पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट खेलने से मना करना है। वहीं आईसीसी ने बीसीसीआई के मना करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बाकी की टीमों के साथ अपनी चर्चा को जारी रखा हुआ है, वहीं कुछ ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे वेन्यू पर भी आयोजित किया जा सकता है जिसको लेकर भी अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

वेन्यू बदलने को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा

आईसीसी ने भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट को खेले जाने चर्चा कर रहा है, हालांकि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि पीसीबी इसके लिए राजी नहीं और यदि वह पीछे हटता है तो टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को सौंपी जा सकती है। हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार 12 नवंबर को हुई आईसीसी की मीटिंग में वेन्यू को बदले जाने को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर को लाहौर में आईसीसी को एक कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान करना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। पीटीआई के अनुसार पीसीबी देश से बाहर यहां तक की यूएई में भी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराए जाने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है।

पीसीबी ने आईसीसी को लिखा लेटर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी को एक लेटर लिखा गया है जिसमें उन्होंने बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के पीछे के कारण का लिखित में जवाब मांगा है। पीसीबी ने अपने इस लेटर में लिखा कि उनके यहां सुरक्षा को लेकर कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि इंग्लैंड और उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसकी उन्होंने सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। वहीं आईसीसी की तरफ से अब तक पीसीबी के इस लेटर का कोई जवाब नहीं दिया गया है। भारत टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले खेलने को राजी है, जिसमें यूएई या फिर श्रीलंका में मैच खेल सकता है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

टी20 सीरीज के बीच स्क्वाड में हुआ बदलाव, मैच विनर गेंदबाज की हुई वापसी

IND vs SA: तीसरे टी20 में ऐसी होगी सेंचुरियन की पिच, जानें गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *