Huawei ने iPhone 16 के क्रेज को खत्म करते हुए दुनिया का पहला तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी के इस फोल्डेबल फोन की कीमत लाखों में है और यह कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। हुआवे के इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन के बारे में लंबे समय से लीक सामने आ रही थी। हालांकि, कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद अपने इस अनोखे फोन को लॉन्च कर दिया है। वहीं, Xiaomi, Samsung जैसे ब्रांड्स भी इन दिनों तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। आइए, जानते हैं तीन बार मुड़ने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate के बारे में…
Huawei Mate XT Ultimate की कीमत
तीन बार फोल्ड होने वाले इस स्मार्टफोन को हुआवे ने तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) है। इसके 16GB RAM + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) और 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये) है। इस फोन को डार्क ब्लैक और रूई रेड कलर में पेश किया गया है। iPhone 16 के साथ ही इस फोन को 20 सितंबर को चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
HUAWEI Mate XT Ultimate
Huawei Mate XT Ultimate के फीचर्स
यह स्मार्टफोन 10.2 इंच के LTPO OLED स्क्रीन के साथ आता है। इस स्क्रीन को तीन बार फोल्ड किया जा सकता है। इसके मेन स्क्रीन का रेजलूशन 3184 x 2232 पिक्सल है। वहीं, इस फोन में 6.4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1008 x 2232 पिक्सल है। हुआवे ने अपने इस फोल्डेबल फोन के प्रोसेसर की डिटेल रिवील नहीं की है। यह 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Huawei Mate XT Ultimate में डुअल नैनो 5G सिम कार्ड लगाया जा सका है। फोन कंपनी के Harmony OS 4.2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और USB 3.1 Type C पोर्ट दिए गए हैं। यह फोल्डेबल फोन 5,600mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही, यह 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड, 12MP का पेरीस्कोप के साथ एक और कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – BSNL के इस प्लान का नहीं है कोई तोड़, 395 दिनों तक खत्म होगी रिचार्ज की टेंशन