Haryana Elections: 'कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 माह टिकने नहीं देंगे', हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का वायरल बयान


भिवानी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रैलियों का दौर शुरू हुआ है. सभी दलों के नेता अब जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में 25 अगस्त को लाहारू में भाजपा नेता और सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Saini) की रैली होने जा रही है. लेकिन इससे पहले ही, हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का एक बयान वायरल हुआ है. जेपी दलाल भिवानी में सीएम की लोहारू रैली के लिए न्यौता देने के लिए सिवानी मंडी अग्रसेन भवन पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.

जेपी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में बनेगी और अगर राम भगवान रूठ गए और किसी तरीके से सरकार नहीं बनी तो भी हमारे दिल्ली वाले 6 महीने से ज्यादा बनी हुई सरकार को टिकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी, 25 अगस्त के बाद आचार संहिता आएगी, लेकिन यह थोड़ी पहले आ गई. थोड़े बहुत बालक बहला रखे हैं और लोग कह रहे हैं कांग्रेस आवेगी. मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया. अगर भूंडली बन भी गई तो म्हारे दिल्ली वाले छह महीने नहीं पकड़ण देंगे.

बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का विकास करवाया- दलाल

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है, हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है. वित्त मंत्री ने रणजीत चौटाला के भाजपा छोड़ने के मुद्दे पर कहा कि रणजीत चौटाला भाजपा में हैं और वे नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता पद प्राप्त करने और अपने घर भरने के लिए प्रयासरत रहते हैं और जनता की भलाई से उन्हे कोई लेना देना नहीं है. जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने यहां की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया है.

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 11:08 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *