Happy Birthday: गुमनामी को चीरकर बने हीरो, फैन्स ने दिलाई पहचान, 1 फिल्म ने बना दिया सबका चहेता


Pulkit Smrat

Image Source : INSTAGRAM
पुलकित सम्राट

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें बर्थडे की बधाई दी है। पुलकित सम्राट अब बॉलीवुड में बड़ा नाम बन गए हैं। लेकिन पुलकित के लिए शोहरत के इस मुकाम तक पहुंचने की जर्नी काफी मुश्किल रही है। गुमनामी से समुंद्र को चीरकर पुलकित सम्राट ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाया है। पुलकित सम्राट के जन्मदिन पर फैन्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। पुलकित सम्राट के करियर में ‘फुकरे’ फिल्म गुडलक की तरह साबित हुई। इसी फिल्म के किरदार ने पुलकित को बॉक्स ऑफिस का स्वाद चखाया। 

टीवी की दुनिया से शुरू हुआ सफर

पुलकित सम्राट का जन्म आज ही के दिन 1983 में दिल्ली में हुआ था। यहां स्कूलिंग के पढ़ाई के दौरान ही पुलकित सम्राट को हीरो बनने का जुनून चढ़ा था। यहां स्टार बनने के सपने देखने वाले पुलकित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी। साल 2006 से 2007 के बीच पुलकित सम्राट एक पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम करते रहे। इसके बाद पुलकित सम्राट ने फिल्मी दुनिया का सफर तय किया। 2012 में पुलकित ने ‘बिट्टू बॉस’ नाम की फिल्म में काम किया। हालांकि ये फिल्म पुलकित को कोई खास स्टार्डम नहीं दिला पाई। इसके बाद पुलकित के हाथ लगी फिल्म ‘फुकरे’। 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पुलकित के करियर की दिशा बदल दी। पुलकित सम्राट की ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि पुलकित समेत फिल्म की स्टारकास्ट के किरदार भी सुपरहिट हो गए। इस फिल्म के हिट होते ही पुलकित भी एक हीरो बन गए। 

सलमान खान के साथ किया अहम किरदार

इस फिल्म के बाद पुलकित को सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जय हो’ में भी काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में पुलकित ने काफी अहम किरदार निभाया। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही तो कोई खास फायदा नहीं मिला। इसके बाद पुलकित ने कई फिल्मों में बतौर लीड हीरो भी काम किया है। पुलकित की कई फिल्में फैन्स को काफी पसंद आई हैं। हालांकि फुकरे के अलावा अभी तक पुलकित सम्राट के हाथ कोई दूसरी बड़ी सुपरहिट फिल्म नहीं लगी है। पुलकित सम्राट ने अपने करियर में अब तक 23 फिल्मों में काम कर लिया है। पुलकित ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा से अपनी दूसरी शादी रचाई थी। इससे पहले 1 बार पुलकित का तलाक हो गया था। अब पुलकित और कृति खरबंदा मुंबई में खुशहाल जिंदगी जीते हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *