Google Pixel 9 सीरीज कुछ महीने पहले ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है। गूगल ने अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज में चार मॉडल उतारे हैं, जिनमें एक फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल हैं। अब कंपनी इस सीरीज के सबसे सस्ते मॉडल Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी में है। गूगल का यह फोन जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस फोन की कीमत और कुछ फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। इसका लुक और डिजाइन Pixel 9 सीरीज के अन्य फोन की तरह हो सकता है।
गूगल का यह मिड बजट स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए Google Pixel 8a का अपग्रेड होगा। फोन के कैमरा से लेकर हार्डवेयर फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा। यह फोन लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट और AI फीचर के साथ आ सकता है। Android Headlines की रिपोर्ट की मानें तो गूगल के इस स्मार्टफोन की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 42,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसे Iris, Porcelain और Obsidian कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Google Pixel 9a के संभावित फीचर्स
गूगल के इस अपकमिंग फोन में 6.285 इंच का Actua डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक होगी और यह HDR फीचर को सपोर्ट करेगा। गूगल के इस मिड बजट फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड रहेगा और यह इन हाउस Tensor G4 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यही नहीं Pixel 9 सीरीज के अन्य प्रीमियम फोन की तरह ही इसमें भी डेडिकेटेड Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया जा सकता है।
Pixel 9a को 8GB LPDDR5X रैम और 128GB से लेकर 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। यह फोन लेटेस्ट Android 15 के साथ आएगा। फोन में 5,100mAh की बैटरी के साथ 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इस फोन के साथ भी 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर सकती है।
गूगल के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, फ्री में मिलेगा बहुत कुछ