Google Pixel 9a का फर्स्ट लुक आया सामने, गूगल के सस्ते स्मार्टफोन की दिखी पहली झलक


Google Pixel 9a, Google Pixel 9a first look- India TV Hindi

Image Source : FILE
Google Pixel 9a (Representative Image)

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL के बाद कंपनी जल्द इस सीरीज के सबसे सस्ते मॉडल Pixel 9a को लॉन्च करने वाली है। गूगल ने Pixel 8a को इस साल मई में ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसमें नया डिजाइन कैमरा मॉड्यूल और प्रोसेसर देखने को मिला था। Pixel 9a का पहला रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन के रियर पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है। इसमें फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Google Pixel 9a का फर्स्ट लुक

वियतनाम के एक फेसबुक ग्रुप ShrimpApplePro पर Pixel 9a का यह रेंडर शेयर किया गया है। हालांकि, यह रेंडर सही है या नहीं यह अभी कंफर्म नहीं है, क्योंकि कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में अभी कुछ भी शेयर नहीं किया गया है। फेसबुक ग्रुप पर शेयर किए गए रेंडर में ब्लैक शेड के साथ बॉक्स डिजाइन वाला डिवाइस देखा जा सकता है। फोन का कैमरा मॉड्यूल Pixel 9 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह उभरा हुआ नहीं है। यह बैक पैनल से मिला हुआ दिखाई दे रहा है। कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी देखी जा सकती है।

Google Pixel 8a के फीचर्स

इस साल लॉन्च हुए Pixel 8a में 6.10 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4492mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। गूगल का यह फोन Android 14 के साथ लॉन्च हुआ था। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है।

गूगल के इस फोन को भारत में 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। Pixel 9a की कीमत भी इसी के आस-पास हो सकती है। गूगल के इस अपकमिंग बजट फोन के डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। साथ ही, इसमें Gemini AI का अपग्रेडेड वर्जन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – iPhone 16 लॉन्च से पहले Apple ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय मूल के केवन पारेख को मिली अहम जिम्मेदारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *