Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की नई वॉर्निंग, तुरंत कर लें यह काम नहीं तो चोरी होगी बैंक डिटेल्स


Google Chrome- India TV Hindi

Image Source : FILE
Google Chrome Update

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी एजेंसी CERT-In (कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए इस नई वॉर्निंग को हाई सिवियरिटी कैटेगरी में रखा है, जिसका मतलब है कि यह बेहद संवेदनशील है। सिक्योरिटी एजेंसी ने गूगल के वेब ब्राउजर के आर्बिटरी कोड में कई खामियां पाई हैं, जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा सकते हैं।

हैकर्स चुरा सकते हैं बैंक डिटेल

सरकार की तरफ से जारी वॉर्निंग में कहा गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में यह दिक्कत क्रोम के एक्सटेंशन में गलत तरीके से इंप्लीमेंटेशन की वजह से आई है। यह दिक्कत हैकर्स को यूजर के सिस्टम का रिमोट एक्सेस दे सकता है। हैकर्स इसका फायदा उठाकर गूगल क्रोम के सिक्योरिटी प्रोटेक्शन को बाईपास कर सकते हैं। स्कैमर्स गूगल क्रोम यूजर्स की निजी और बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड आदि चोरी कर सकते हैं। फाइनेंशियल और निजी डेटा चोरी होने का मतलब है कि हैकर्स बड़े साइबर अटैक को अंजाम दे सकते हैं, जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

CERT-In ने 4 नवंबर को जारी अपनी चेतावनी में कहा है कि यूजर्स अपने PC में गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट 130.0.6723.69 वर्जन के साथ अपडेट कर दें। इससे पहले के वर्जन के आर्बिटरी कोड में दिक्कत है। ऐसे में अगर आप भी अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं, तो उसे तुरंत अपडेट कर दें। सरकार द्वारा जारी यह चेतावनी आपको बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड से बचा सकता है।

इस तरह अपडेट करें Google Chrome

गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को PC में अपडेट करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर को लॉन्च करें।

इसके बाद ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स पर क्लिर करें।

Google Chrome Update

Image Source : FILE

Google Chrome Update

यहां जैसे ही आप About Chrome पर टैप करेंगे आपको आपने ब्राउजर का वर्जन दिख जाएगा और नया वर्जन अपडेट होने लगेगा।
अपडेट डाउनलोड करने के बाद आपको दोबारा से गूगल क्रोम ब्राउजर को लॉन्च करना होगा।

Google Chrome Update

Image Source : FILE

Google Chrome Update

ब्राउजर लॉन्च करने के बाद एक बार फिर से About Chrome में जाएं और लेटेस्ट वर्जन 130.06723.92 के साथ अपडेट कर दें।

यह भी पढ़ें – बम की तरफ फटा Apple का महंगा iPhone 14 Pro Max, फोन चार्ज में लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *