Google की वॉर्निंग, अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!


Smartphone Apps- India TV Hindi

Image Source : FILE
Smartphone Apps

Google ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। फोन में इंस्टॉल्ड कुछ ऐप्स के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जा सकता है और उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है। इन दिनों स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ फोन कॉल करने के लिए नहीं किया जाता है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल चैटिंग, बिजनेस मीटिंग्स, बैंकिंग आदि के लिए किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फोन में सेंध लगा रहें ये ऐप्स

गूगल से पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने दावा किया था कि स्मार्टफोन में मौजूद एडिटिंग ऐप्स की मदद से हैकर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं। मेटा ने अपने रिपोर्ट में कई ऐसे एडिटिंग ऐप्स का जिक्र किया था, जो सिक्योर नहीं थे और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थे। इनमें से ज्यादातर फोटो एडिटिंग ऐप्स थे, जिनका इस्तेमाल फोटो को इन्हांस करने के लिए किया जाता है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया अपलोड्स के लिए इन ऐप्स को डाउनलोड कर लिया है, जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

Google की रिपोर्ट में भी वॉर्निंग जारी करते हुए कहा गया है कि इन फोटो एडिटिंग ऐप्स के जरिए फोन में मेलवेयर भेजे जाने का खतरा बना हुआ है। ये ऐप्स यूजर्स के लिए काफी नुकसानदायक है। हालांकि, गूगल ने एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, कई  यूजर्स ने इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया है। ऐसे में उन्हें तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए।

ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सिक्योरिटी एजेंसी यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्सर इस तरह की चेतावनी जारी करते रहते हैं। अगर, आप भी कोई नया ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं तो सबसे पहले उस ऐप की विश्वसनीयता की जांच करनी चाहिए। ज्यादातर सही ऐप्स गूगल प्ले द्वारा वेरिफाइड होते हैं। हालांकि, कई ऐप्स गूगल प्ले की सुरक्षा को बाईपास कर देते हैं और जेनुइन लगते हैं। ऐसी स्थिति में यूजर्स को फोन में इंस्टॉल किए जाने वाले किसी भी ऐप को फुल एक्सेस देने से बचना चाहिए। जबतक जरूरी न हो ऐप्स को डिवाइस में कोई भी परमिशन न दें। ऐसा करने से स्मार्टफोन में सेंध लगाना हैकर्स के लिए मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें – BSNL यूजर्स की मौज, इस महीने से मिलेगी 4G सर्विस! लगाए गए 25 हजार टावर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *