General Knowledge: भारत के पड़ोसी देशों के बारे में आप कितना जानते हैं? टेस्ट कीजिए अपनी जनरल नॉलेज


नई दिल्ली (General Knowledge). सरकारी नौकरी के लिए होने वाली यूपीएससी, एसएससी, राज्य सिविल सर्विस परीक्षा आदि में जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स जैसे सेक्शन काफी महत्वपूर्ण हैं. इनमें भारतीय इतिहास और भूगोल से जुड़े खूब सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या ओलंपियाड आदि में भाग लेते हैं तो आपको भारतीय इतिहास, भूगोल के साथ ही उसके पड़ोसी देशों से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी पता होनी चाहिए.

भारत का सबसे पुराना नाम आर्यवर्त माना जाता है. इसके अलावा भारतवर्ष, जम्बूद्वीप, भारतखंड, हिंदुस्तान, हिंद, अल-हिंद, ग्यागर, फग्युल, तियानझू, होडू, इंडिया जैसे नाम भी काफी प्रचलित रहे हैं. भारतीय संविधान में ‘इंडिया दैट इज भारत’ लिखा है. भारत में रहते हैं तो यहां की बेसिक जानकारी तो आपको पता ही होगी. आज News18 की जनरल नॉलेज सीरीज में जानिए भारत के पड़ोसी देशों से जुड़ी खास बातें (Neighbouring Countries of India).

Neighbouring Countries of India: भारत के पड़ोसी देश
भारत 7 देशों के साथ अपना बॉर्डर साझा करता है – अफगानिस्तान (106 किमी), बांग्लादेश (4096.7 किमी), भूटान (699 किमी), चीन (3488 किमी), म्यांमार (1643 किमी), नेपाल (1751 किमी) और पाकिस्तान (3323 किमी). वहीं, श्रीलंका और मालदीव जल सीमा वाले दो देश हैं. जानिए भारत के पड़ोसी देशों से जुड़े कुछ खास तथ्य.

यह भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई कब हुई थी, क्या है इसका इतिहास?

1- मालदीव (Maldives)
सीमा रेखा – समुद्री सीमा
राजभाषा – धिवेही (Dhivehi)
मुद्रा – मालदीवियन रुफिया (Maldivian Rufiyaa)
राजधानी – माले (Male)

2- अफगानिस्तान (Afghanistan)
सीमा की लंबाई- 106 किमी
ऑफिशियल भाषाएं – दारी, पश्तो
मुद्रा – अफगानी
राजधानी- काबुल

3- बांग्लादेश (Bangladesh)
सीमा रेखा – 4096.7 किमी
राजभाषा – बंगाली
मुद्रा – बांग्लादेशी टका
राजधानी – ढाका

यह भी पढ़ें- 99 साल पहले किसने लूटा था अंग्रेजों का खजाना? जानें काकोरी कांड से जुड़े Facts

4- भूटान (Bhutan)
सीमा रेखा – 699 किमी
राजभाषा – ज़ोंगखा (Dzongkha)
मुद्रा – नगुल्ट्रम (Ngultrum)
राजधानी – थिम्फू (Thimphu)

5- चीन (China)
सीमा रेखा – 3488 किमी
राजभाषा – मंदारिन
मुद्रा – चीनी युआन
राजधानी – बीजिंग

6- म्यांमार (Myanmar)
सीमा रेखा – 1643 किमी
राजभाषा – बर्मी
मुद्रा – बर्मीज क्यात (Myanmar Kyat)
राजधानी – नैप्यीदा (Naypyidaw)

यह भी पढ़ें- SSC से लेकर UPSC तक.. हर परीक्षा में होंगे पास, रट लें ये करेंट अफेयर्स

7- नेपाल (Nepal)
सीमा रेखा – 1751 किमी
राजभाषा – नेपाली
मुद्रा – नेपाली रुपया
राजधानी – काठमांडू

8- पाकिस्तान (Pakistan)
सीमा रेखा – 3323 किमी
राजभाषा – उर्दू
मुद्रा – पाकिस्तानी रुपया
राजधानी – इस्लामाबाद

9- श्रीलंका (Sri Lanka)
सीमा रेखा – समुद्री सीमा
राजभाषा – सिंहल, तमिल
मुद्रा – श्रीलंकाई रुपया
राजधानी – श्रीलंका की वर्तमान विधायी राजधानी श्री जयवर्धनपुरा कोट्टे है. इसकी कार्यकारी और न्यायिक राजधानी कोलंबो है.

यह भी पढ़ें- मंदिर में शिवलिंग के सामने किसकी मूर्ति होती है? क्या आपको पता है इसका जवाब?

Tags: India afghanistan, India china, India myanmar, India nepal, India news, India pakistan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *