फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के स्वामी नगर से 2 दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का शव मिनी बाइपास के किनारे झाड़ियां में मिला. शव की दोनों टांगें गायब हैं और चेहरे पर भी चोटों के निशान है. इस पर परिजनों ने हत्या के आरोप जड़े हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, परिजनों ने पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
स्वामी नगर निवासी उत्सव ने बताया कि 2 दिन पहले उसके दादा रामदिता पेंशन निकलवाने के लिए बीघड़ रोड स्थित बैंक में गए थे. पेंशन निकलवा कर वे मिनिबाइपास से होते हुए स्वामी नगर वापस लौट रहे थे, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की. आसपास और रिश्तेदारी में कहीं भी उनका पता नहीं चला. इसके बाद वह पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा और कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि अगले दिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन अपने स्तर पर कोई भी जांच पड़ताल शुरू नहीं की.
पोते ने खुद ही खंगाले सीसीटीवी
इसके बाद वह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर बैंक से लेकर स्वामी नगर तक के सीसीटीवी कैमरे देखे तो उन्हें गलियों में उनके दादा गुजरते हुए दिखे. वह कैमरे की मदद से लोकेशन का पता करते हुए कॉलोनी के पीछे खाली जगह पर झाड़ियां के पास पहुंचे तो वहां दुर्गंध महसूस हुई. उन्होंने देखा तो दादा का शव पड़ा है और उनकी दोनों टांगें गायब थी. मुहँ भी क्षत विक्षत हालत में था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.पोते ने कहा कि पुलिस यदि समय रहते खोजबीन करती तो उनके दादा सही हालत में मिलते.
डीएसपी को देखकर भड़क गए लोग
उन्होंने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात शख्स ने पैसों के लालच में उनके दादा की हत्या की है. घटना की जांच के लिए डीएसपी जयपाल मौके पर पहुंचे. उन्हें देखकर परिजनों का विलाप और गुस्सा और ज्यादा हो गया. परिजनों ने शव लेने और अंतिम संस्कार करवाने से मना कर दिया. परिजनों का कहना था कि जब तक पुलिस इस मामले का पटाक्षेप नहीं करती, तब तक वे शव नहीं लेंगे. उधर डीएसपी का कहना है कि लापता होने के बाद पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली थी. अब आज शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Haryana crime news, Haryana latest news, Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 06:54 IST