Facebook Messenger का बदल गया अंदाज, एक साथ आए कई सारे नए फीचर्स


Facebook Messenger, Facebook Messenger Features, Facebook Messenger Feature List, AI Backgrounds- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
फेसबुक मैसेंजर में आए एक से बढ़क एक धांसू फीचर्स।

फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे पुराने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में की जाती है। फेसबुक के मैसेंजर ऐप्लिकेशन का पूरी दुनिया में जमकर इस्तेमाल किया जाता है। फेसबुक मैसेंजर अपने यूजर्स को चैटिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉल जैसी कई सारी सुविधाएं देता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इस पर एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

दरअसल फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप्लिकेशन के लिए एक साथ कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। करोड़ों यूजर्स की सुविधा और उन्हें नया अनुभव देने के लिए फेसबुक ने मैसेंजर में AI बैकग्राउंड, HD कॉलिंग जैसे फीचर्स इसमें जोड़ दिए हैं। कंपनी के मुताबिक नए फीचर्स ऐप को चलाने का अंदाज बदल देंगे। आइए आपको मैसेंजर के नए फीचर्स के बारे में बताते हैं। 

AI Backgrounds Feature

फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉल फीचर में AI बैकग्राउंड इस्तेमाल करने का फीचर दे दिया है। यूजर्स इस फीचर की मदद से अपने वीडियो कॉल को पहले से कहीं ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने साइडबार में इफेक्ट्स सेक्शन दिया है। यहां से आप अपना फेवरेट बैकग्राउंड चुन सकते हैं। 

HD Video Calls and Noise Suppression Feature

मेटा ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए मैसेंजर ऐप्लिकेशन में एचडी फीचर मोड इनेबल कर दिया है। इसकी मदद से आप HD क्वालिटी में वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसका एक बड़ा फायदा वीडियो कॉल पहले से ज्यादा क्लीयर और शॉर्प होगी। कंपनी ने इसमें Noise Suppression भी जोड़ा है जो बाहरी आवाज को रोकता है। 

Audio and Video Messages Feature

मैसेंजर में कंपनी ने ऑडियो और वीडियो मैसेज फीचर को भी जोड़ दिया है। नया फीचर आने के बाद यूजर्स अपने दोस्तों को ऑडियो और वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड मैसेज बटन दिया है। 

Hands-Free Calling and Messaging Feature

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको फेसबुक मैसेंजर में एक नया अनुभव मिलने वाला है। यूजर्स अब मैसेंजर ऐप्लिकेशन पर वॉइस असिस्टेंट सिरी के जरिए कमांड देकर कॉल कर सकते हैं और मैसेज भी भेज सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Prasar Bharati ने लॉन्च किया ओटीटी ऐप Waves, Netflix-Amazon Prime से कई गुना है सस्ता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *