ENG vs AUS: Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करें शामिल, हो सकता है फायदा


ENG vs AUS Dream 11 Team- India TV Hindi

Image Source : PTI
ENG vs AUS Dream 11 Team

ENG vs AUS Dream 11 Team: इंग्लैंड और के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। सीरीज के पहले में इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया। जिसमें ट्रेविस हेड का शतक भी शामिल था। मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 315 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की गेंदबाजी है समस्या

ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 44 ओवर में लक्ष्य हासिल करके आसानी से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के पास इस मुकाबले में अपना बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण भी नहीं है और यही एक ऐसा मुद्दा है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमजोर कर सकता है। इंग्लैंड अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं होगा क्योंकि उनके पास कई स्टार बल्लेबाज हैं जो काफी तेजी से रन बना सकते हैं। हालांकि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काफी ज्यादा काम करने की जरूरत है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम कैसी हो सकती है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के लिए मेरी ड्रीम 11 टीम

  • बल्लेबाज: ट्रैविस हेड (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ  
  • विकेटकीपर: फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन
  • ऑलराउंडर: मैट पॉट्स, 
  • गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, एडम जम्पा (उपकप्तान), आरोन हार्डी, आदिल राशिद

इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में आप ट्रैविस हेड को कप्तान बना सकते हैं। ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं उपकप्तान के रूप में एडम जम्पा को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

यह भी पढ़ें

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने दिलाई एमएस धोनी की याद, बांग्लादेश के खिलाफ की ऐसी हरकत

चेन्नई में शुभमन गिल के बल्ले का हल्ला, धमाकेदार शतक से तोड़ा विराट; बाबर और रूट का बड़ा रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *