इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें पहले मैच को जहां कंगारू टीम ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट से जीतते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 14 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतर सकती है। मिचेल मार्श जो पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे उनकी बतौर कप्तान प्लेइंग 11 में वापसी की पूरी उम्मीद है वहीं इसके अलावा गेंदबाजी में जोश हेजलवुड की भी वापसी देखने को मिल सकती है।
ओल्ड ट्रैफर्ड पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलती है अधिक मदद
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाजों को अधिक मदद लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में मिलते हुए देखने को मिली है। नई गेंद से उन्हें स्विंग के साथ बाउंस भी अच्छा मिलता है ऐसे में शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं होगा। हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ ये पिच बल्लेबाजों के लिए आसान जरूर हो जाएगी। अब तक इस मैदान पर 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर देखा जाए तो वह 150 से 160 रनों के बीच देखने को मिलता है।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड – फिलिप साल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉप्ले।
ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें
मेरठ मेवरिक्स ने जीता UP T20 लीग का खिताब, 190 रन बनाने के बाद भी समीर रिजवी की टीम हारी
ट्रेविस हेड ने तोड़ दिया 6 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए इस मामले में नए सिक्सर किंग