Joe Root Century: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। इस शतकीय पारी के साथ ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में जो रूट ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोक सनसनी मचा दी है।
जो रूट ने 162 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया जो उनका टेस्ट में 33वां शतक है। इसके साथ ही रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक जड़े थे जबकि रूट ने महज 145वें टेस्ट में ये बड़ा कारनामा कर दिया है।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
- 33 – एलिस्टर कुक
- 33 – जो रूट
- 23 – केविन पीटरसन
- 22 – वैली हैमंड
- 22 – कॉलिन काउड्रे
- 22 – ज्योफ्री बॉयकॉट
- 22 – इयान बेल
टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- 119 – सचिन तेंदुलकर
- 103 – जैक कैलिस
- 103 – रिकी पोंटिंग
- 99 – राहुल द्रविड़
- 97* – जो रूट
- 96 – शिवनारायण चंद्रपॉल
जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले एक्टिव क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामलें में विराट कोहली अब टॉप-4 में सबसे नीचे पहुंच गए हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (एक्टिव बल्लेबाज)
- जो रूट – 33
- केन विलियमसन – 32
- स्टीव स्मिथ – 32
- विराट कोहली – 29
जो रूट ने लॉर्ड्स में शतक जड़ने के साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 49वां शतक जड़ा जबकि रोहित शर्मा के नाम 48 शतक हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 80 शतक के साथ पहले पायदान पर हैं। रूट अब विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज बन गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (एक्टिव खिलाड़ी)
- 80 – विराट कोहली
- 49 – जो रूट*
- 48 – रोहित शर्मा
- 45 – केन विलियमसन
- 44 – स्टीव स्मिथ
लॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक
- 6 – ग्राहम गूच
- 6 – माइकल वॉन
- 6 – जो रूट
- 5 – एंड्रयू स्ट्रॉस
- 5 – केविन पीटरसन
जो रूट इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। रूट के नाम अब इंग्लैंड में 6500 से ज्यादा टेस्ट रन हो गए हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन
- 6577* – जो रूट
- 6568 – एलेस्टेयर कुक
- 5917 – ग्राहम गूच
- 4716 – माइक एथरटन
- 4650 – एलेक स्टीवर्ट