Elon Musk ने X को बना दिया ‘सुपर ऐप’, आ गया LinkedIn वाला यह खास फीचर


Elon Musk X- India TV Hindi

Image Source : FILE
Elon Musk X

Elon Musk ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) को सुपर ऐप बना दिया है। इसमें कंपनी ने नया Job Search फीचर जोड़ दिया है। यूजर्स X पर LinkedIn की तरह ही नौकरी की तलाश कर सकते हैं। मस्क ने पिछले साल इसमें Job Hiring फीचर जोड़ा था, जिसमें रिक्रूटर्स यानी नौकरी देने वाली कंपनियां अपने आप को लिस्ट कर सकती हैं। इस फीचर को पहले बीटा वर्जन में लाया गया था। बाद में यह फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।

X बना सुपर ऐप

मस्क ने 2022 में ट्विटर (अब X) खरीदने के बाद से ही इसमें कई सारे बदलाव कर दिए हैं। पहले इसमें वीडियो कॉलिंग फीचर, लॉन्ग वीडियो शेयरिंग, लॉन्ग पोस्ट, एडिटिंग, लाइव समेत कई फीचर्स जोड़े हैं, जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Instagram आदि पर मौजूद है। अब मस्क ने इसमें नौकरी सर्च करने वाला फीचर जोड़कर LinkedIn के यूजर्स को अपनी तरफ शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। हालांकि, X पर यह फीचर आगे चलकर कितना लोकप्रिय होगा, यह बाद में पता चलेगा।

कैसे करेगा काम?

मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर X-Hiring फीचर को बीटा वर्जन में जोड़ा था। यह फीचर मुख्य तौर पर उन ऑर्गेनाइजेशन के लिए है, जो इस प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं। इस हाइरिंग और जॉब्स फीचर के जरिए ऑर्गेनाइजेशन के साथ-साथ उपयुक्त कैंडिडेट्स भी अपनी पसंद की नौकरी खोज सकेंगे।

X new Jobs feature

Image Source : FILE

X new Jobs feature

X का यह Jobs फीचर X-Hiring के डेटाबेस पर निर्भर करेगा। कंपनियां जैसे ही इस टूल के जरिए किसी भी नए रोल के लिए जॉब पोस्ट करेगी, यूजर्स को वह Job Search के रिजल्ट में दिखाई देगा। इसके लिए अप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) जोड़ा गया है, जो XML फीड के जरिए हाइरिंग करने वाली कंपनियों को कैंडिडेट्स का डेटा उपलब्ध कराता है।

X पर Jobs फीचर यूज करने के लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, X-Hiring के लिए कंपनियों से हर महीने 1,000 डॉलर यानी लगभग 82,000 रुपये चार्ज किया जाएगा। यूजर्स जॉब सर्च करने के लिए X ऐप या वेबसाइट में दिए गए Jobs वाले ऑप्शन पर क्लिक या टैप करेंगे। इसके बाद अपनी पसंद के जॉब सर्च करने के लिए की-वर्ड यूज करें।

यह भी पढ़ें – स्कैमर्स के लिए सिरदर्द बनी ये AI दादी, कहानी सुनाकर करती है दिमाग खराब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *