Elon Musk को भारी नुकसान, Trump की जीत के बाद X छोड़ इस सोशल मीडिया पर पहुंचे लाखों यूजर्स


Elon Musk X- India TV Hindi

Image Source : FILE
Elon Musk X

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को लाखों यूजर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद छोड़ दिया है। इसका फायदा प्रतिद्वंदी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Bluesky को हुआ है। Blueskey के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में Twitter (अब X) के को-फाउंडर जैक डोर्सी शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो लाखों यूजर्स ने एलन मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में खुला समर्थन करने की वजह से X से दूरी बना ली है।

रायटर्स की रिपोर्ट की मानें तो यह सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप की वजह से नहीं हुआ है। लाखों यूजर्स को X के अपकमिंग टर्म्स और सर्विस से दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का फैसला किया है। ब्लूस्काई के पास अब 16 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह में इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख नए यूजर्स बने हैं, जिनमें से ज्यादातर X से इस प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हुए हैं।

X के अपकमिंग टर्म्स ऑफ सर्विस

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स ने X के अपकमिंग टर्म्स ऑफ सर्विस का विरोध किया है, जिसमें किसी भी कंट्रोवर्सियल कन्टेंट को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाने की बात कही गई है। इसे देखते हुए यूजर्स ने X को छोड़ने का फैसला लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी में हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीत लिया है। इसके बाद ट्रंप ने X के मालिक एलन मस्क को शुक्रिया अदा किया है और उन्हें सरकार में DOGE विभाग देने का फैसला किया है।

Bluesky में जुड़े रिकॉर्ड यूजर

ब्लूस्काई ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि हाल ही में प्लेटफॉर्म पर एक दिन में 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े गए हैं, जो रिकॉर्ड है। 6 नवंबर को Bluesky की वेबसाइट पर रिकॉर्ड 1.2 मिलियन विजिटर देखने को मिले हैं। नए यूजर्स जोड़ने में ब्लूस्काई ने Meta के Instagram और Threads को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, Threads के पास अभी भी सबसे ज्यादा मोबाइल ऐप यूजर्स हैं।

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान X पर कई गलत जानकारियां पोस्ट की गई है, जिसकी वजह से यूजर्स ने प्लेटफॉर्म को छोड़ने का फैसला कर लिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि 17 नवंबर से X के टर्म्स ऑफ सर्विस में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसके मुताबिक आने वाले समय में प्लेटफॉर्म पर कुछ भी अफवाह पोस्ट करने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – लॉन्च के कुछ महीने बाद ही औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *