Duleep Trophy में की एमएस धोनी की बराबरी, फिर भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल


Dhruv Jurel and MS Dhoni- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले दिलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारत के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस दौरान विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में भारत ए के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने दिलीप ट्रॉफी में एक शानदार उपलब्धि हासिल की। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान, जुरेल ने दूसरी पारी में सात कैच लेकर एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है।

जुरेल को अभी भी होगी मुश्किलें

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में, जुरेल की बेहतरीन विकेटकीपिंग ने इंडिया ए को विपक्षी टीम को 184 रन पर रोकने में मदद की। जुरेल ने अपने कैच से यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, साई किशोर और नवदीप सैनी को आउट किया। उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह भारत के प्रमुख विकेटकीपर बनने की राह पर हैं। हालांकि उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल होगा। दरअसल ऋषभ पंत भी दिलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और टीम चयन में उनका नाम कही न कही ध्रुव जुरेल से ऊपर है। पंत भी शानदार फॉर्म में हैं।

धोनी ने साल 2004 में बनाया था रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड एमएस धोनी ने 2004-05 में दिलीप ट्रॉफी के दौरान कायम किया था। तब धोनी ने ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ सात कैच लेकर सुनील बेंजामिन का रिकॉर्ड तोड़ा था। बेंजामिन ने 1973 में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ छह कैच और एक स्टंपिंग की थी। धोनी और जुरेल, दोनों ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की है, जबकि बेंजामिन का रिकॉर्ड अब तीसरे स्थान पर है। जुरेल की इस उपलब्धि से उनके भविष्य की संभावनाएं और भी अच्छी हो गई हैं और क्रिकेट फैंस को उनके आगामी प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा: ब्रांड या खिलाड़ी, हिटमैन पर क्या बड़ा दांव लगाएंगी आईपीएल टीमें

Asian Hockey Champions Trophy 2024 में चीन से होगा भारत का मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *