DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 97387 स्टूडेंट्स को मिली सीट, कितना गया कटऑफ? जानें अपडेट्स


नई दिल्ली (DU UG Admission 2024). दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा. योग्य स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों की 71 हजार 600 सीटों पर एडमिशन मिलेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट admission.uod.ac.in पर जारी कर दी है. डीयू यूजी एडमिशन 2024 के लेटेस्ट अपडेट्स du.ac.in पर भी चेक कर सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2024 फर्स्ट मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को जारी कर दी गई थी (DU UG Seats Allocation 2024). DU CSAS राउंड 1 में 97,387 स्टूडेंट्स को सीट अलॉट की गई है. इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स ने बीकॉम ऑनर्स को पहली प्राथमिकता पर रखा है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑप्टिमल फिलिंग को सुनिश्चित करने के लिए 36 प्रतिशत ज्यादा स्टूडेंट्स को पहली लिस्ट में ही सीटें आवंटित कर दी हैं. जानिए डीयू सीयूईटी कटऑफ 2024 कितना बना.

DU Seats Allocation: दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसे मिलीं कितनी सीटें?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पहले राउंड में 97,387 स्टूडेंट्स को सीट अलॉट की गई है. इनमें से 52,838 छात्राएं और 44,549 छात्र हैं. यूनिवर्सिटी ने पहले राउंड में अतिरिक्त सीटों पर दाखिले करने का फैसला लिया है. अगर कुछ स्टूडेंट्स अन्य कॉलेज या कोर्स के लिए अपनी सीटें छोड़ते हैं तो भी डीयू में सीटें खाली नहीं रहेंगी. बीकॉम ऑनर्स प्रोग्राम के लिए 10,096 सीटें अलॉट की गई हैं. डीयू की एडमिशन ब्रांच ने स्टूडेंट्स से अपील की थी कि वह ज्यादा से ज्यादा कॉलेज-कोर्स की पसंद भरें.

यह भी पढ़ें- KVS और JNV में क्या अंतर है? सरकारी स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा?

DU Reservation Policy: अनाथ स्टूडेंट्स और सिंगल गर्ल चाइल्ड को मिलीं सीटें
इस साल 2,45,287 स्टूडेंट्स ने डीयू यूजी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से सिर्फ 1,85,543 लाख स्टूडेंट्स ने ही कोर्स-कॉलेज की पसंद भरी थी. यूनिवर्सिटी के 68 कॉलेज/इंस्टीट्यूट/सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों पर एडमिशन मिलेगा. सब्जेक्ट-कॉलेज के करीब 1559 कॉम्बिनेशन बनाए गए हैं. डीयू ने 5,68,20,017 यूनीक कटऑफ और रैंक जारी की है. 243 अनाथ स्टूडेंट्स और 1339 सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी सीटें दी गई हैं.

DU Cut-Off: डीयू कटऑफ और रैंक लिस्ट कहां चेक करें?
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर एक नया फीचर जोड़ा है. इसके तहत स्टूडेंट्स अपने डैशबोर्ड में वह कटऑफ और रैंक चेक कर सकते हैं, जिसमें उन्हें सीट अलॉट हुई है. हर स्टूडेंट का डैशबोर्ड अलग होता है. सभी को कैटेगरी और कोटा के हिसाब से डिटेल्स दिखेंगी. 1 से ज्यादा स्टूडेंट्स का एक ही प्रोग्राम के लिए एक सा सीयूईटी स्कोर होने पर भी उनकी रैंक अलग हो सकती है. यह रैंक कोर्स-कॉलेज की पसंद वाले ऑर्डर के हिसाब से तय होगी.

यह भी पढ़ें- क्लास- LKG, फीस- 3.7 लाख, वायरल हुआ पोस्ट, असली महंगाई तो यहां

DU Tie Breaker: दो स्टूडेंट्स के सेम मार्क्स होने पर किसे मिलेगी सीट?
इस बार सीयूईटी यूजी रिजल्ट में सिर्फ स्कोर है, पर्सेंटाइल नहीं. इस साल एनटीए ने नॉर्मलाइज्ड स्कोर नहीं दिया है.अगर कुछ स्टूडेंट्स का सीयूईटी स्कोर एक सा होता है तो इसके लिए डीयू टाई ब्रेकर फॉर्म्युला का इस्तेमाल करेगा. इसमें 12वीं बोर्ड रिजल्ट देखा जाता है. इस केस में किस स्टूडेंट को सीट मिलेगी, इसका फैसला बेस्ट 3/बेस्ट 4/बेस्ट 5 सब्जेक्ट के स्कोर/ ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेंट को प्रिफरेंस/ इंग्लिश अल्फाबेट के हिसाब से नाम के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

Tags: Admission Guidelines, Delhi University, University education



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *