नई दिल्ली (DU UG Admission 2024). दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स यहां एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in या admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की फर्स्ट सीट एलोकेशन लिस्ट 2024 भी यहीं अपलोड की गई है.
अगर आपका नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी की फर्स्ट सीट एलोकेशन लिस्ट 2024 में है तो आपको आगे की प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए (DU Seat Allocation List). इससे एडमिशन फॉर्मेलिटी को टाइम पर पूरा करने में मदद मिलेगी. अगर आप निर्धारित समय सीमा के अंदर सीट अपग्रेड या सीट फ्रीज नहीं कर पाए तो यह साल बर्बाद होने का रिस्क है. अगर आपके लिए सीट अपग्रेड और सीट फ्रीज जैसे टर्म्स नए हैं तो एडमिशन से पहले इनके मतलब समझ लीजिए.
Delhi University Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कितने आवेदन आए हैं?
इस साल 2.4 लाख स्टूडेंट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से सिर्फ 1.86 लाख स्टूडेंट्स ने कोर्स-कॉलेज की पसंद भरी है. दिल्ली निवर्सिटी के 68 कॉलेज/ इंस्टीट्यूट/ सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों पर नए स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा. बता दें कि सब्जेक्ट-कॉलेज के करीब 1550 कॉम्बिनेशन हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट है.
यह भी पढ़ें- कैप पहनकर न खिंचवाएं फोटो, टूट जाएगा सरकारी नौकरी का सपना, पढ़ें निर्देश
DU Admission Schedule 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का शेड्यूल क्या है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली एलोकेशन लिस्ट 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी कर दी गई थी. इसे du.ac.in या admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए उसके आगे का शेड्यूल-
आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के जिस कॉलेज और कोर्स में सीट आवंटित की गई है, उसे 18 अगस्त 2024 को शाम 4:59 बजे तक ‘एक्सेप्ट’ कर लें.
16 अगस्त से 20 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक कॉलेज आवेदक स्टूडेंट्स के डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन चेक करेंगे और एडमिशन के लिए हामी देंगे.
21 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक स्टूडेंट्स फीस देकर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- KVS और JNV में क्या अंतर है? सरकारी स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा?
DU Seat Upgrade: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीट ग्रेड पॉलिसी क्या है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज में सीट अलॉट होने के बाद अगर कोई स्टूडेंट उसके अलावा अन्य किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे डीयू की वेबसाइट पर जाकर ‘अपग्रेड’ का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद उसके द्वारा सेलेक्ट किए गए कॉलेज में खाली सीटों को देखते हुए अगले राउंड में उसकी एप्लिकेशन पर विचार किया जाएगा.
DU Seat Freeze: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीट फ्रीज क्या है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट को जिस कॉलेज के जिस कोर्स में सीट अलॉट की है, अगर वह वही चाहता है यानी उससे संतुष्ट है तो उसे डैशबोर्ड से सीट को ‘फ्रीज’ करना होगा. यह काम शेड्यूल के हिसाब से कर लें वर्ना आपका एडमिशन रद्द माना जाएगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सीट फ्रीज करने के बाद उसे ‘अपग्रेड’ करने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए अपना फैसला सोच-समझकर लें.
Tags: Admission Guidelines, Delhi University, University education
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 10:21 IST