डायमंड लीग 2024 के फाइनल का आयोजन बेल्जियम के ब्रुसेल्स में किया जा रहा है। जहां भारत के सिर्फ दो एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले का नाम शामिल है। नीरज चोपड़ा मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में भाग लेंगे। वहीं अविनाश साबले ने मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में हिस्सा ले लिया है। मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के फाइनल में अविनाश साबले 9वें स्थान पर रहे हैं। शुक्रवार, 13 सितंबर को, साबले ने सीजन का अपना चौथा बेस्ट टाइम-8:17.09 सेकंड- दर्ज किया। इसी के साथ उन्होंने अपने सीजन का शानदार अंत किया है।
इस एथलीट ने जीता खिताब
ओलंपिक चैंपियन मोरक्को के सौफियान एल बक्काली को डायमंड लीग फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 22 वर्षीय केन्याई अमोस सेरेम ने जीत दर्ज की और मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपना पहला डायमंड ट्रॉफी हासिल किया। पूर्व अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन ने 8:06.90 सेकंड का समय निकाला और एल बक्काली को लगभग दो सेकंड से हराया। एल बक्काली ने 8:08.60 सेकंड के पर फिनिश किया। ट्यूनीशिया के मोहम्मद अमीन झिनौई ने 8:09.68 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि केन्या के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अब्राहम किबिवोत 8:10.51 सेकंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
अविनाश साबले के लिए, यह एक और प्रभावशाली सीजन में मनोबल बढ़ाने वाली दौड़ थी। साबले ने पेरिस डायमंड लीग में 8:09.91 सेकंड के समय के साथ मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में 10वीं बार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा और दौड़ में छठे स्थान पर रहे। ओलंपिक से लेकर डायमंड लीग तक के फाइनल में अपनी जगह बनाने वाले साबले इस सीजन के सीख लेंगे और आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
साबले के 2024 सीजन की एक झलक
- सितंबर में ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में 9वें स्थान पर रहे – 8:17.09 सेकंड
- अगस्त में सिलेसिया डायमंड लीग में 14वें स्थान पर रहे – 8:29.96 सेकंड
- अगस्त में पेरिस ओलंपिक फाइनल में 11वें स्थान पर रहे – 8:14.18 सेकंड
- जुलाई में पेरिस डायमंड लीग में छठा स्थान प्राप्त किया – 8:09.91 सेकंड (नेशनल रिकॉर्ड)
- जून में भारतीय चैंपियनशिप जीती – 8:31.75 सेकंड
- जून में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया – 8:21.85 सेकंड
यह भी पढ़ें
IND vs BAN सीरीज में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है ये खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खतरनाक रिकॉर्ड
विराट और रोहित में कौन है महान और लगान का आमिर खान, धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा खुलासा