Current Affairs 2024: इसी साल बन जाएंगे सरकारी अफसर, रट लें करेंट अफेयर्स, हर परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल


नई दिल्ली (Current Affairs 2024). करेंट अफेयर्स यानी हाल में जो भी घटनाएं हुई हों. देश-दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जिससे जुड़े सवाल सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते हैं (Competitive Exams 2024). करेंट अफेयर्स सेक्शन की तैयारी करने के लिए इस हफ्ते के प्रमुख हाईलाइट्स के नोट्स बनाए जा सकते हैं. इससे सरकारी नौकरी हासिल करने की राह आसान हो जाएगी.

1- थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री कौन हैं?
जवाब- पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पेटोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) थाइलैंड की 31वीं प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. उनकी उम्र सिर्फ 37 साल है. वह थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं. वह देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं और श्रेथा थाविसिन की जगह लेंगी. 319 सांसदों ने उनका समर्थन किया है.

2- 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड किस एक्टर को मिला?
जवाब- ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty). चर्चित फिल्म ‘कांतारा’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्‍ट एक्‍टर चुना गया है. इन्हें 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

यह भी पढ़ें- भारत के पड़ोसी देशों के बारे में आप कितना जानते हैं? टेस्ट कीजिए जनरल नॉलेज

3- संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब- वरिष्ठ राजनयिक पी. हरीश (P Harish IFS) को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के साल 1990 बैच के अधिकारी पी हरीश फिलहाल जर्मनी में भारत के राजदूत हैं.

4- डॉ. राम नारायण अग्रवाल का हाल ही में निधन हो गया. वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
जवाब- साइंस. डॉ. राम नारायण अग्रवाल (Dr. Ram Narain Agarwal) ने देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई थी. वह अग्नि मिसाइलों के पहले कार्यक्रम निदेशक थे. इस वजह से उन्हें ‘अग्नि मैन’ के रूप में भी जाना जाता है. डॉ. अग्रवाल ने 1983 में भारत के महत्वाकांक्षी अग्नि मिसाइल कार्यक्रम की शुरुआत की थी. उनके नेतृत्व में ही इस कार्यक्रम को संचालित किया गया था. मौजूदा दौर में भारत के पास अग्नि-5 मिसाइल है.

5- प्रवर्तन निदेशालय के नए प्रवर्तन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब- राहुल नवीन को ईडी में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है (Rahul Navin IRS). वह भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अफसर हैं. राहुल नवीन ने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था. राहुल नवीन वित्त मंत्री के अंडर सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई कब हुई थी, क्या है इसका इतिहास?

6- हाल ही में देश का अगला गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब- गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है (Govind Mohan IAS). कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मोहन के नाम की पुष्टि की है. गोविंद मोहन 1989 सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. मोहन की नियुक्ति आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक महत्व रखती है.

7- तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
जवाब- तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी भारत करेगा.

8- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
जवाब- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए बॉलिंग कोच के तौर पर मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को नियुक्त किया गया है. मोर्ने मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शिरकत की है. यहां उनके नाम कुल 544 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- 99 साल पहले किसने लूटा था अंग्रेजों का खजाना? जानें काकोरी कांड से जुड़े Facts

Tags: Competitive exams, India news, International news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *