CM ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी बोले- हर दिन बलात्‍कार की 90 घटनाएं


कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या की घटना के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्‍टरों के साथ ही आमलोग भी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी डॉक्‍टर बिटिया के लिए न्‍याय की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने वीभत्‍स घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने रेप के खिलाफ सख्‍त बनाने की वकालत करते हुए कहा कि ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ जघन्‍य अपराध कि खिलाफ पिछले 10 दिनों से जब लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उस दौरान देशभर में बलात्‍कार की 900 घटनाएं हुईं. उन्‍होंने बताया कि देश में हर दिन दुष्‍कर्म की 90 घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में इसपर लगाम लगाने के लिए कठोर कानून की जरूरत है.

तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर अभिषेक बनर्जी ने यौन उत्पीड़न के मामलों में 50 दिनों के अंदर दोषसिद्धि अनिवार्य करने वाले कानून की वकालत की है. उन्‍होंने गुरुवार को दावा किया कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्‍टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ही देश में ऐसे 900 से अधिक रेप के मामले हुए हैं. अभिषेक बनर्जी ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार पर दुष्‍कर्म के खिलाफ सख्‍त कानून बनाने के लिए दबाव डालें, जिससे इन मामलों में त्वरित सुनवाई हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके.

‘पैंट खुली थी, शरीर पर एक कपड़ा’, डॉक्‍टर की मां का छलका दर्द, पिता बोले- मुआवजा नहीं लेना

’10 दिनों के अंदर रेप की 900 घटनाएं’
अभिषेक बनर्जी ने सोशल X पर एक पोस्ट में कहा, ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला प्रशिक्षु के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ पिछले 10 दिनों में जब लोग सड़कों पर प्रदर्शन और न्याय की मांग कर रहे हैं, उसी दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की 900 घटनाएं हुई हैं.’

‘निर्णायक कार्रवाई की जरूरत’
टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि देश में हर दिन बलात्कार की 90 घटनाएं हो रही हैं. प्रति घंटे ऐसी 4 और प्रति 15 मिनट में बलात्कार की एक घटना सामने आती है. इसलिए इन मामलों में निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है. हमें ऐसे मजबूत कानून की जरूरत है जो 50 दिनों के अंदर सुनवाई और दोषसिद्धि कर सकें और उसके बाद कठोर सजा दे सकें, न कि केवल खोखले वादे करें. राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए और केंद्र सरकार पर दुष्‍कर्म के खिलाफ सख्‍त कानून बनाने के लिए दबाव डालना चाहिए जो त्वरित सुनवाई कर सके और सख्त सजा दे सके. जागो भारत!’ कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को ड्यूटी के दौरान एक ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.

(इनपुट: भाषा)

Tags: Abhishek Banerjee, Crime News, Kolkata News, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *