कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने रविवार को 12वीं की एक छात्रा को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) चीफ ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ, आपत्तिजनक टिप्पणी और मौत की धमकी से जुड़ी पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया. यह घटना आरजी कर अस्पताल में एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद हुई है. टीएमसी नेताओं सहित सोशल मीडिया यूजर्स के एक तबके ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिंता जाहिर की थी. जिसमें इंदिरा गांधी का भी उल्लेख था. इन लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
कोलकाता पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि एक शिकायत मिली थी कि आरोपी छात्रा ने आरजी कर अस्पताल में हाल ही में हुई घटना से संबंधित तीन इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की थीं. जिसमें पीड़िता की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया था, जो एक अपराध है. साथ ही, आरोपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम के खिलाफ दो स्टोरीज भी शेयर कीं. जिनमें आपत्तिजनक टिप्पणियां और मौत की धमकी थी. ये पोस्ट भड़काऊ थे और कभी भी सामाजिक अशांति पैदा कर सकते थे और समुदाय के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकते थे.
वहीं बताया गया कि आरोपी छात्रा कीर्ति 12वीं क्लास में पढ़ती है. उसके परिवार ने मीडिया से कहा कि बच्ची से गलती हो गई. भावना में बहकर उससे यह गलती हुई है. उसे बाद में इसके बारे में समझ में आया, हम माफी मांगते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 13:34 IST