जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश की बहनें और माताएं पूरे प्रदेश में रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी. वे भाइयों को राखी बांधने जाने और वापस आने के लिए मुफ्त में रोडवेज की सेवाएं ले सकेंगी. यह सुविधा राज्य की सीमा के भीतर ही मिलेगी. बहनें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी.
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज सुबह-सुबह अचानक राजधानी जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण सभी व्यवस्थाएं पड़ी हैं. हालांकि चिकित्सा सेवाएं इमरजेंसी सेवाओं में आती हैं. इमरजेंसी सेवाओं पर प्रदेश में रेस्मा लागू है. रेसमा के तहत हड़ताल आंदोलन धरना प्रदर्शन प्रतिबंध पर है. लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही है. डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं से चरमराई हुई है. बावजूद इसके सरकार दो दिन से मामले पर चुप है. मंत्री खींवसर ने वहां मरीजों से फीडबैक लिया. हड़ताल के कारण बड़ी संख्या में ऑपरेशन टाले जा रहे हैं.