चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। इसके लिए एक टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। फरवरी और मार्च के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाना है। हालांकि अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। जिस टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, वह टीम कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने इसके अलावा भारत दौरे के लिए भी अपने टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एक ही स्क्वाड का ऐलान किया है। इसके लिए 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। भारत के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेना है।
चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड