CBI पूछताछ के बाद RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल का पहला रिएक्‍शन, जानें क्‍या कहा?


कोलकाता. पश्चिम बंगाल के RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर से रेप करने के बाद उनकी हत्‍या ने देश की अंतरात्‍मा को झकझोर कर रख दिया है. देशभर के विभिन्‍न प्रदेशों में स्थित सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्‍टर्स इस घटना से काफी आहत और आक्रोशित हैं. पूरा डॉक्‍टर समुदाय सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. डॉक्‍टर अस्‍पतालों में बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर इस घटना का जिक्र कर चुके हैं. अब इस घटना में नया अपडेट सामने आया है. RG Kar मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष ने CBI पूछताछ के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने कहा कि उनको लेकर किसी तरह की अफवाह न फैलाया जाए.

RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेन डॉक्‍टर की कथित रेप के बाद उनकी हत्‍या ने शासन-प्रशासन की सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच CBI को सौंप दी गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष से रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की है. डॉक्‍टर संदीप घोष पर आरोप है कि उन्‍होंने ट्रेनी डॉक्‍टर का शव मिलने के बाद कथित तौर पर उसे आत्‍महत्‍या बताया था. सीबीआई की टीम अब उनके फोन रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्‍या उन्‍होंने वाकई में ऐसा कहा था.

निर्भया की मां का पहला रिएक्‍शन, बोलीं- CM ममता बनर्जी हालात संभालने में फेल, इस्‍तीफा दें

RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल ने क्‍या कहा?
RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने खुद को लेकर चल रही खबरों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा, ‘सीबीआई ने मुझे गिरफ्तार नहीं किया है. साथ ही मुझे संजय रॉय (मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी) के साथ आमने-सामने नहीं बिठाया गया था. मेरे बारे में अफवाह न फैलाएं.’ बता दें कि डॉक्‍टर संदीप घोष मूसलाधार बारिश के बीच साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई के कार्यालय में पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ट्रेनी डॉक्‍टर के परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि उन्‍हें ‘किसी शक्तिशाली व्यक्ति’ की ओर से ‘खामोश’ किया गया. उनका कहना है कि संजय रॉय बलि का बकरा था या किसी के इशारे पर काम कर रहा था.

खंगाले जा रहे फोन रिकॉर्ड्स
सीबीआई डॉ. संदीप घोष के फोन रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. जांच एजेंसी के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह उनके निर्देश पर सुसाइड की बात कही गई थी. चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख अरुणव चौधरी ने कथित तौर पर सीबीआई को बताया कि उन्होंने सहायक अधीक्षक से इसे आत्महत्या से मौत कहने के लिए नहीं कहा था. सूत्रों ने कहा कि क्राइम स्‍पॉट के पास पूर्व प्रिंसिपल के आदेश पर ही काम किया गया था. सीबीआई अब उनसे विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ डॉक्टरों के इन बयानों के बारे में पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने आगे कहा कि उनसे 9 अगस्त को शव मिलने से लेकर 40 मिनट बाद पुलिस को पहली कॉल तक की घटनाओं के क्रम के बारे में पूछा जा रहा है.

Tags: CBI investigation, CM Mamata Banerjee, Kolkata News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *