प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम प्रोजेक्ट पर मुहर लगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि तीन नए मेट्रो प्रोजेक्ट को सरकार ने मंजूरी दी है. इनके अलावा 2 नए एयरपोर्ट, रिंग रोड और कई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर मुहर लगी है. बिहार को कैबिनेट मीटिंग में खास तोहफा मिला है. बिहिटा में एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने बिहटा में नए इंट्रीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग को मंजूरी दे दी है. न्यू सिविल इन्क्लेव के लिए 1413 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. कैबिनेट ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. बिहटा एयरपोर्ट पर न्यू इंट्रीग्रेटेड टर्मिनल के बनने से पटना एयरपोर्ट पर भार कम होगा. पटना एयरपोर्ट पर AAI अलग से नए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में लगी है. जबकि बिहटा में इंट्रीग्रेटेड टर्मिनल का निर्माण 66 हजार स्क्वायर मीटर में होगा. व्यस्ततम समय में यहां से 3 हजार से ज्यादा यात्रा उड़ान भर सकेंगे..जबकि सालाना 50 लाख यात्रियों के उड़ान की क्षमता होगी..
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, शहरों में मध्यम वर्ग के विकास में परिवहन एक बड़ा कारक है. शहरों में मध्यम वर्ग के लिए बुनियादी सुविधा के रूप में मेट्रो का पिछले 10 वर्षों में बहुत विस्तार हुआ है. 10 साल पहले जहां 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 21 शहरों में मेट्रो है. इसी क्रम में आज कैबिनेट ने तीन और मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी है. आज के समय में लोग विमानों से यात्रा करना चाहते हैं, लंबी दूरी के लिए लोग विमानों से ज्यादा यात्रा करते हैं, ऐसे में दो नई एयरपोर्ट सुविधाओं को भी मंजूरी दी गई है.
बेंगलुरु मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-3 के 2 कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है. यहां एक रिंग रोड भी बनाया जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे में इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर मुहर लगी. इस पर 12,200 करोड़ रुपये की लागत आएगी. तीसरा पुणे मेट्रो चरण -1 परियोजना का दक्षिण की ओर विस्तार है. इस पर 2,954.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह 2029 तक चालू किया जाना है.
Tags: Cabinet decision, Modi cabinet meeting
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 20:36 IST