BSNL, Jio या Airtel, किसका नेटवर्क आपके क्षेत्र में है मजबूत, चुटकियों में ऐसे करें पता


BSNL, BSNL 4G, BSNl 5G, BSNL Offer, BSNL Network, BSNL 4G Network, How to Check Mobile Network- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आप आसानी से अपने मोबाइल नेटवर्क की स्ट्रेंथ को चेक कर सकते हैं।

आज के समय में मोबाइल फोन्स सभी की एक बड़ी जरूरत बन चुके हैं। मोबाइल फोन्स से ही हमारे कई सारे बैकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, एंटरटेनमेंट, टिकट बुकिंग, एजूकेशन और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कई सारे काम होते हैं। ये सभी काम होते रहें इसके लिए मोबाइल में प्रॉपर नेटवर्क होना जरूरी है। कई बार नेटवर्क न होने या फिर बार बार नेटवर्क जाने की वजह से हमें कई सारी दिक्कतें भी होने लगती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपने मोबाइल नेटवर्क स्ट्रेंथ को आसानी से चेक कर सकते हैं। 

दरअसल जब हम कहीं जाते हैं या फिर ट्रेवल करते हैं तो हमारे मोबाइल में नेटवर्क की बड़ी समस्या होने लगती है। कई बार तो नेटवर्क मोबाइल नेटवर्क के टावर दिखाई देने पर भी प्रॉपर कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना करते हैं तो आप आसानी से अपने मोबाइल में आ रहे नेटवर्क सिग्नल को चेक कर सकते हैं। 

ऐप बताएगा नेटवर्क स्ट्रेंथ

आपको बता दें कि ऐसी बहुत सारी ऐप्स मौजूद हैं जिससे आप अपने मोबाइल नेटवर्क की स्ट्रेंथ यानी सिग्नल मजबूती को चेक कर सकते हैं।  अगर आप भी अपने क्षेत्र में BSNL, Jio, Airtel या Vodafone Idea का सिग्नल चेक करना चाहते हैं तो आप ओपनसिग्नल ऐप (Opensignal) का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आपको यह पता चल जाएगा कि आपके क्षेत्र में किस सिम कार्ड का नेटवर्क ठीक से काम करता है। 

BSNL, Jio या फिर Airtel किसका नेटवर्क मौजूद है इसके लिए आपको ओपनसिग्नल ऐप को इंस्टाल करके सेटअप करना है। ऐप को सेटअप करने के बाद आप जब इसे ओपन करेंगे तो आपको इसमें चार ऑप्शन दिखाई देंगे। 

ऐप्लिकेशन में मिलेंगे ये फीचर्स

  1. स्पीड चेक करने के लिए सर्विस। 
  2. नेटवर्क की मौजूदगी जानने के लिए। 
  3. आपके क्षेत्र में कौन सी सिम का नेटवर्क मौजूद है। 
  4. मोबाइल में किस टावर से आ रहा है सिग्नल। 

ऊपर बताए गए ऑप्शन्स में से आप तीसरे ऑप्शन में जाकर आसानी से अलग अलग कंपनियों के नेटवर्क मौजूदगी और स्ट्रेंथ के बारे में पता लगा सकते हैं। नेटवर्क मौजूदगी दिखाने के साथ ही यह ऐप आपके क्षेत्र का मैप भी दिखाई देगा। नेटवर्क की उपलब्धता होने पर आपको ग्रीन कलर का डॉट दिखाई देगा। 

आपको बता दें कि इस ऐप में आपको एक ऑल ऑपरेटर का भी ऑप्शन मिलेगा जिससे आप Jio, Airtel, BSNl और वीआई के नेटवर्क को आसानी से चेक कर पाएंगे। अगर आप नया सिम कार्ड खरीदने जा रहे है तो इस ऐप की मदद से आप नेटवर्क की सही जानकारी ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 12 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है HP का धांसू लैपटॉप, Flipkart की इस डील पर नहीं होगा भरोसा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *