BSNL 5G सर्विस पर संचार मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जल्द शुरू होगा नेटवर्क अपग्रेड


BSNL 5G Service

Image Source : FILE
बीएसएनएल 5जी सर्विस

BSNL 5G सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। केन्द्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल की 5G सर्विस नेटवर्क अपग्रेड की टाइमलाइन बता दी है। केन्द्रीय मंत्री ने हाल में टेलीकॉम सेक्टर में हुए ग्रोथ को हाइलाइट करते हुए कहा कि भारत में जल्द ही टेलीकॉम मैन्युफेक्चरिंग जोन बनाए जाएंगे। केन्द्र सरकार मेड इन इंडिया मुहिम को पहले से सपोर्ट कर रही है, जिसकी वजह से भारत लगातार स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के रिकॉर्ड बना रहा है।

टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग पर जोर

BSNL ने 4G/5G टावर में लगने वाले इक्विपमेंट्स पूरी तरह से स्वदेशी हैं। सरकार देश में टेलीकॉम इक्विपमेंट्स बनाने का फैसला किया है। BSNL के नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के पास दो ऑप्शन हैं। पहले BSNL की 4G सर्विस को अपग्रेड करने के लिए विदेशी इक्विपमेंट का इसतेमाल करे या फिर स्वदेशी सॉल्यूशन बनाने का काम करे। सरकार ने स्वदेशी सॉल्यूशन का रास्ता चुना है, जिसके लिए भारतीय कंपनियों से मदद ली जाएगी।

इस समय भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन गया है, जिसने खुद का 4G सिस्टम डेवलप किया है। सरकार ने 1 लाख मोबाइल टावर को इंस्टॉल करने के साथ ही धीरे-धीरे 5G सिस्टम अपग्रेड की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री ने BSNL 5G सर्विस को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि अगले साल अप्रैल-मई के दौरान करीब 1 लाख मोबाइल टावर लगा दिए जाएंगे, जिसके बाद 5G सिस्टम को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा।

अप्रैल-मई से 5G नेटवर्क अपग्रेड

संचार मंत्री ने यह भी कहा कि BSNL ने C-DoT के साथ मिलकर सफलतापूर्वक कोर 4G सिस्टम डेवलप किया है। इसके अलावा कंपनी तेजस नेटवर्क RAN, Q BTS का इनोवेशन किया है। हाल में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में BSNL ने अपनी 5G सर्विस को लेकर बड़ी बात कही थी। BSNL ने 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कुछ चुनिंदा नेटवर्क एरिया में BSNL की 5G सर्विस को टेस्ट की जा रही है। आने वाले कुछ साल में पूरे देश में BSNL 5G नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – Netflix पर लगा 43 करोड़ का भारी जुर्माना, OTT प्लेटफॉर्म ने कर दी ये बड़ी गलती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *