BSNL 4G SIM को एक्टिवेट करना चाहते हैं? तुरंत फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स


BSNL 4G SIM, BSNL, BSNL 4G Sim Activation, BSNL Sim Activation, बीएसएनएल - India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल 4G सिम का एक्टिवेट करना बेहद आसान है।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स क्या महंगे किए बीएसएनएल की तो मौज हो गई है। जब से निजी कंपनियों के प्लान्स महंगे हुए है तब से बीएसएनएल सुर्खियों में छा गई है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर की वजह से बीएसएनएल का यूजर बेस भी तेजी से बढ़ा है। इस समय बीएसएनएल ही एक मात्र ऐसी किफायती कंपनी है जो ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। 

बीएसएनएल हमेशा से ही अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती रही है। पिछले एक महीने में बीएसएनएल के प्लान्स की जमकर चर्चा हुई है। अब ग्राहकों के बीच में इसके 4G और 5G नेटवर्क को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। BSNL अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए और जियो-एयरटेल को टक्कर देने के लिए तेजी से 4G नेटवर्क पर काम कर रही है। कंपनी ने कई जगहों पर अपनी 4G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। 

अगर आप सस्ते रिचार्च प्लान्स के लिए बीएसएनएल पर शिफ्ट होना चाहते हैं या फिर स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल में BSNL 4G को एक्टिवेट कर पाएंगे। BSNL4G को एक्टिवेट करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे खुद से इसे एक्टिवेट कर पाएंगे। 

बीएसएनएल 4G सिम को एक्टिवेट कैसे करें?

  1. सबसे पहले नए BSNL सिम कार्ड को अपने फोन में डालें और फिर फोन को रिस्टार्ट करें। 
  2. अब आपको कुछ देर नेटवर्क सिग्नल आने का इंतजार करना होगा।
  3. जब आपको फोन में नेटवर्क सिग्नल दिखाई देने लगे तो आपको अपना डायलर ऐप ओपन करना होगा।
  4. अब आपको वेरिफिकेशन के लिए 1507 नंबर को डॉयल करके कॉल करने होगा। 
  5. एक कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपकी भाषा, पहचान और एड्रेस को वेरिफाई करेगा। 
  6. आपको कस्टमरकेयर अधिकारी की तरफ से पूछे गए सवालों का सही जवाब देना है और फिर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Gemini Live AI हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह बात करेगा Google का ये एआई टूल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *