BSNL ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अगस्त से लेकर अक्टूबर 2024 के बीच 3.6 मिलियन यानी करीब 36 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea के जुलाई में टैरिफ महंगे करने के बाद से बीएसएनएल के यूजर्स की संख्यां लगातार बढ़ रही है। वहीं, निजी कंपनियों के यूजर्स कम हो रहे हैं। हालांकि, अक्टूबर में Jio और Airtel के कई पुराने यूजर्स BSNL छोड़कर वापस भी आ रहे हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
BSNL ने जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स
TRAI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, BSNL ने अगस्त में सबसे ज्यादा 2.52 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, कंपनी ने सितंबर में 0.38 मिलियन और अक्टूबर में 0.76 मिलियन यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, Airtel, Jio समेत सभी निजी कंपनियों ने 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स खो दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के प्रीपेड यूजर्स की संख्यां जुलाई 2024 में 88.41 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 92.04 मिलियन हो गए हैं। वहीं, कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स की संख्यां इस दौरान 4.42 मिलियन से बढ़कर 4.48 मिलियन हो गए हैं।
BSNL पूरे देश में अपने नेटवर्क को एक्सपेंड कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अगले साल जून तक पूरे देश में 4G सर्विस रोल आउट कर देगी। कंपनी इसके लिए 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगा रही है, जिनमें से 62 हजार से ज्यादा 4G टावर लगाए जा चुके हैं। वहीं, कंपनी अगले साल अप्रैल-मई से 5G नेटवर्क को अपग्रेड करने की तैयारी में भी है।
निजी कंपनियों ने महंगे किए प्लान
जुलाई में निजी कंपनियों ने अपने ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर की संख्यां बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था। निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान 600 रुपये तक महंगे हो गए थे। हालांकि, BSNL ने साफ किया है कि कंपनी फिलहाल नेटवर्क एक्सपेंशन और क्वालिटी ऑफ सर्विस को सुधारने पर जोर दे रही है। ऐसे में कंपनी निकट भविष्य में अपने मोबाइल प्लान महंगा नहीं करेगी। BSNL के रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों के प्लान से 30 से 40 प्रतिशत तक सस्ते हैं और यूजर्स को लंबी वैलिडिटी भी ऑफर की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Rapido ने दूर की ऐप की दिक्कत, यूजर्स और ड्राइवर्स की डिटेल हुई थी लीक