BSNL के 200 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाया ‘भौकाल’, Jio, Airtel, Vi की बोलती बंद


BSNL 200 days Plan- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
BSNL 200 days Plan

BSNL के पास कई रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेटा आदि का लाभ यूजर्स को मिलता है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने इन सस्ते प्लान की वजह से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel और Vodafone Idea के कई यूजर्स अपने साथ जोड़ लिए हैं। जुलाई में तीनों निजी कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान महंगे कर दिए थे, जिसकी वजह से इन कंपनियों के 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स कम हो गए हैं। BSNL इन दिनों न सिर्फ सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है बल्कि अपना नेटवर्क कवरेज भी बेहतर कर रहा है।

BSNL का 4G नेटवर्क

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले दिनों 50 हजार नए 4G मोबाइल टावर देशभर में लगा दिए हैं, जिनमें से 41 हजार से ज्यादा टावर चालू हो गए हैं। वहीं, कंपनी अगले कुछ महीने में 50 हजार नए मोबाइल टावर लगाने जा रही है। अगले साल जून में BSNL पूरे देश में 4G नेटवर्क कमर्शियली लॉन्च करने वाला है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात की जानकारी पिछले दिनों कंफर्म की है।

999 रुपये वाला सस्ता प्लान

BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 999 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। यूजर्स पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि, इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री डेटा का लाभ नहीं मिलता है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो केवल कॉलिंग के लिए BSNL का नंबर यूज करते हैं।

हालांकि, BSNL के पास 997 रुपये वाला भी सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान खास तौर पर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है, जिन्हें कॉलिंग के साथ-साथ डेटा की भी जरूरत होती है। निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone के पास ऐसा कोई भी रिचार्ज प्लान नहीं है, जिसमें यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें – TRAI के इस फैसले से करोड़ों यूजर्स को फायदा, Jio, Airtel, BSNL, Vi को करना होगा यह काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *