BSNL का 108 रुपये का प्लान चलेगा पूरे 28 दिन, यूजर्स की लग गई लॉटरी


bsnl, bsnl plan, cheap recharge plan, mobile recharge, BSNL Rs 108 plan, BSNL 28 days cheapest Plan- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ग्राहकों के लिए आया सबसे सस्ता प्लान।

निजी कंपनियों ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं तब से बीएसएनएल ग्राहकों की मौज हो गई है। महंगे रिचार्ज की मार से राहत पाने के लिए मोबाइल यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। सिर्फ जुलाई के महीने में ही करीब 29 लाख से अधिक लोगों ने बीएसएनएल को अपना लिया है। ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी नए नए ऑफर्स ला रही है। अब BSNL की तरफ से 108 रुपये का प्लान पेश किया गया है। 

बीएसएनएल अकेली ऐसी कंपनी है जो इस समय ग्राहकों को सबसे कम कीमत में रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के पास अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये से भी कम कीमत वाला प्लान मौजूद है। अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला कोई सबसे सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो यह जरूरत भी बीएसएनएल पूरा करता है। 

BSNL के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सिर्फ 108 रुपये का सस्ता प्लान पेश किया है। यह रिचार्ज प्लान एक महीने की वैलीडिटी के साथ आता है। जियो, एयरटेल या फिर वीआई के पास एक महीने वाला ऐसा कोई प्लान मौजूद नहीं है। BSNL ने इस प्लान को FRC 108 नाम दिया है। 

आपको बता दें कि FRC फर्स्ट रिचार्ज कूपन होते है। मतलब यह एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जो नए ग्राहकों के लिए होता है। अगर आप बीएसएनएल का नया सिम खरीदते हैं तो आपको सिम एक्टिव करने के लिए 108 रुपये के प्लान से नंबर को रिचार्ज करना होगा। आइए आपको बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं। 

BSNL के 108 रुपये प्लान के फायदे

  1. BSNL का 108 रुपये का प्लान ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी देता है। 
  2. इस प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। 
  3. इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी भरपूर डेटा भी ऑफर करती है। 
  4. आपको प्लान में 28GB डेटा मिलता है मतलब आप डेली 1GB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  5. BSNL के 108 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए कुल 500 SMS दिए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 13 128GB के डिस्काउंट ने ऑफर ने करा दी मौज, Amazon में औंधे मुंह गिरी कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *