BSNL का मास्टर स्ट्रोक, 3600GB डेटा वाले प्लान ने Jio-Airtel की फिर बढ़ाई टेंशन


BSNL, BSNL Plan, BSNL recharge, BSNL news, BSNL Best Plan, BSNL 90 days Plan, BSNL 3600GB Data

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल लगातार जियो, एयरटेल और वीआई की परेशानी बढ़ा रही है। बीएसएनएल नए नए प्लान्स लाकर निजी कंपनियों के ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही है। BSNL ने कुछ ही महीने में लाखों की संख्या में अपने साथ जियो, एयरटेल और वीआई के ग्राहक जोड़ लिए हैं। अब BSNL ने ऐसा ऑफर पेश कर दिया जिसने निजी कंपनियों को नई टेंशन दे दी है। 

जब से बीएसएनएल के साथ नए यूजर्स जुड़ रहे हैं कंपनी नई-नई सर्विस पेश कर रही है। BSNL तेजी से अपने 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने का भी काम कर रही है। BSNL ने करीब 51 हजार नए 4G टॉवर्स को इंस्टाल कर दिया है। बीएसएनएल के इस कदम से लाखों करोड़ों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। इस बीच BSNL अपने ग्राहकों के लिए 3600GB डेटा वाला प्लान लेकर आ गया है। 

कम खर्च में मिलेगा ज्यादा डेटा

आपको बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने ऐसे यूजर्स के लिए खास प्लान पेश किया है जो अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। BSNL अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 999 रुपये का धांसू प्लान लेकर आया है। इस प्लान में कंपनी लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ ढेर सारा डेटा भी उपलब्ध करा ही है। अगर आप BSNL ब्रॉडबैंड यूजर हैं तो अब आपको 999 रुपये में 3 महीने की लंबी वैलिडिटी वाला प्लान भी मिल जाएगा। 

हर महीने मिलेगा 1200GB हाई स्पीड डेटा

BSNL अपने नए प्लान में ग्राहकों को 3600G डेटा ऑफर कर रहा है। मतलब आपको हर महीने 1200GB डेटा मिलता है। अगर इस प्लान में मिलने वाले डेटा स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 3600GB डेटा 25mbps की स्पीड से मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल ने इस प्लान को लेकर माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट एक्स पर भी ट्वीट किया है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 4Mbps की स्पीड मिलती है। आप इस प्लान को बीएसएनए की ऑफिशियल वेबसाइटऔर सेल्फ केयर ऐप के जरिए ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- लोगों का भी जवाब नहीं, Alexa से 2024 में पूछ डाले ऐसे सवाल, Amazon ने शेयर की लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *