BSNL का तोहफा, यूजर्स को दे रहा खास टेक्नोलॉजी वाला 4G, 5G रेडी सिम, कहीं भी कर सकेंगे एक्टिवेट


BSNL 5G Ready SIM- India TV Hindi

Image Source : FILE
BSNL 5G Ready SIM

BSNL अपने यूजर्स को खास टेक्नोलॉजी वाले 4G, 5G रेडी सिम कार्ड देने की घोषणा की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि यूजर्स को 4G, 5G रेडी ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे वो कहीं भी एक्टिवेट कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर चुनने की आजादी भी दी जाएगी।

नई टेक्नोलॉजी के सिम कार्ड

भारत संचार निगम लिमिटेड के पुराने ग्राहक भी अपने सिम कार्ड को बिना किसी भौगोलिक दायरे के सिम कार्ड रिप्लेस कर सकेंगे। बीएसएनएल ने बताया कि इस खास सिम कार्ड टेक्नोलॉजी के प्लेटफॉर्म को Pyro होल्डिंगस के साथ मिलकर बनाया गया है।

BSNL ने कहा कि नया 4G और 5G कम्पैटिबल प्लेटफॉर्म देश के सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म बेहतर कनेक्टिविटी और सर्विस क्वालिटी देने का काम करेगा। कंपनी पूरे देश में धीरे-धीरे 4G सर्विस रोल आउट कर रही है और जल्द ही 5G नेटवर्क पर भी काम कर रही है।

4G/5G में अपग्रेड

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि फिलहाल नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। 4G और 5G के साथ कंपनी देश के टेलीकम्युनिकेशन इनोवेशन में अग्रणी रही है। यह एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, जो गावों और रिमोट एरिया  के लोगों को एडवांस टेलीकम्युनिकेशन सर्विस से जोड़कर रखेगा।

पिछले दिनों केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL अक्टूबर 2024 तक पूरे देश में 4G सर्विस को बेहतर बनाने के लिए 80 हजार मोबाइल टावर इंस्टॉल करेगा। बांकी के 21 हजार टॉवर को मार्च 2025 तक इंस्टॉल कर लिया जाएगा। 

हाल ही में केन्द्रीय मंत्री ने BSNL की 5G सर्विस का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो कॉल कनेक्ट किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडियो हैंडल से इसका एक वीडियो शेयर किया था। BSNL जल्द ही 4G के साथ-साथ 5G सर्विस को भी लॉन्च करेगा। बीएसएनएल ने 5G  सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी अपने नेटवर्क अपग्रेड में केवल भारत में बने इक्वीपमेंट का इस्तेमाल कर रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *