BJP सरकार राज्‍यभर में डांस बार करेगी बंद, दारू के ठेकों पर चलेगा बुलडोजर


भुवनेश्‍वर. ओडिशा के गंजाम में शराब कांड के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार बड़ा एक्‍शन लेने की तैयारी में है. मंत्री ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि सरकार अब राज्‍यभर के डांस बार को बंद करने पर विचार कर रही है. साथ ही शराब के ठेकों पर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी है. बता दें कि शराब कांड के बाद आबकारी मंत्री के इस्‍तीफे की मांग ने जोर पकड़ लिया था. बवाल के बाद अब सरकार ने बड़ा कदम उठाने की बात कही है. कांग्रेस नेता ने सरकार के इस कदम का समर्थन करने की बात कही है.

ओडिशा के गंजाम जिले में शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद विपक्षी दल प्रदेश के आबकारी मंत्री के इस्‍तीफे की मांग करने लगे थे. इस बीच, ओडिशा के आबकारी मंत्री पृथ्‍वीराज हरिचंदन ने बड़ा बयान दे दिया. उन्‍होंने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार राज्‍यभार में चल रहे डांस बार को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रही है. विधानसभा में गंजाम मुद्दे पर बहस हुई थी. सदन की कार्यवाही के बाद एक्‍साइज मिनिस्‍टर ने कहा, ‘सरकार सभी डांस बार को बंद करने पर विचार कर रही है, क्‍योंकि यह अमारी ओडिया अस्मिता के खिलाफ है. डांस बार में महिलाओं का नाचना हमारी संस्‍कृति के अनुरूप नहीं है.’

RG Kar के बाद इस मेडिकल कॉलेज में शर्मशार करने वाली घटना, दो मरीजों से रेप, सीनियर डॉक्टर बर्खास्त

शराब के ठेकों पर चलेगा बुलडोजर
ओडिशा सरकार के मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा अवैध तरीके से जिन शराब के ठेकों को परमिट दिया गया था, उन्‍हें ढहाया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने आबकारी नीति को लेकर भी बड़ी बात कही है. मंत्री हरिचंदन ने कहा कि प्रदेश की आबकारी नीति ओडिया संस्‍कृति के अनुरूप होगी. मंत्री ने बताया कि धार्मिक स्‍थलों, स्‍कूल और कॉलेज के आसपास शराब का ठेका खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही दारू के अवैध ठेकों को भी ढहाया जाएगा. बता दें कि हाल में ही पूर्व डांस बार वर्कर्स ने हाल में सरकार से भुवनेश्‍वर में विदेशी शराब की दुकानों में डांस को परमिशन देने का अनुरोध किया था.

सरकार को कांग्रेस का मिला साथ
गंजाम में शराब पीने से हुई मौत के मामलों के बाद ओडिशा सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा था. अब सरकार की ओर से इस दिशा में बड़ा कदम उठाने की बात कही गई है. डांस बार बंद करने के सरकार के फैसले का विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति ने कहा कि युवाओं और छात्रों की जिंदगी को सुरक्ष‍ित बनाने के लिए डांस बार को बंद किया जाना चाहिए. उन्‍होंने धर्मस्‍थलों और शैक्षणिक संस्‍थानों के समीप स्थित शराब के ठेकों को अन्‍य जगह पर ले जाने की भी मांग की है.

Tags: Bhubaneswar news, Liquor shop, National News, Odisha news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *