नई दिल्ली. कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक खास प्लान बनाया है. बीजेपी ने तय किया है कि कश्मीर में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का प्रमुख एजेंडा नेशनल इंटीग्रेशन यानी राष्ट्रीय एकता होगा. आगामी विधानसभा के चुनाव में कश्मीर की सभी 47 विधानसभा सीटों पर इसी राष्ट्रीय एकता के एजेंडे को बीजेपी और उसके समर्थित उम्मीदवार जनता के बीच ले जाएंगे. इसके अलावा धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में विकास और युवाओं को आतंकवाद के रास्ते में जाने से रोकने की बातें भी कश्मीर की हर विधानसभा में जनता को पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बताई जाएंगी.
बीजेपी ने तय किया है कि युवा और नए चेहरों को टिकट बंटवारे में वरीयता दी जाएगी. साथ ही कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद विकास से क्या बदलाव हुए हैं? यह विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कश्मीर की जनता के सामने रखा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा कश्मीर इलाके में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के निशाने पर कश्मीर में सक्रिय दो राजनीतिक परिवार- फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती रहेंगे. जिनके कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की बातें जनता को बताई जाएंगी.
निर्दलीय उम्मीद्वारों का समर्थन करेगी बीजेपी
कश्मीर रीजन में एक-चौथाई सीट पर पार्टी निर्दलीय उम्मीद्वारों का समर्थन भी करेगी, जो पीएम नरेंद्र मोदी के कश्मीर एजेंडे के समर्थक हैं. पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की जम्मू की तरह कश्मीर रीजन में भी सभाएं होंगी. इस बार सीमावर्ती इलाकों पर सभाओं को रखने पर खास फोकस होगा. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर रीजन में लोकसभा चुनाव में हाई वोटर टर्नआउट से बीजेपी उत्साहित है. वोटरों के इसी उत्साह को पार्टी विधानसभा जीत में तब्दील करना चाहती है.
जानम देख लो मिट गई दूरियां, जब नीतीश कुमार ने की इस गाने की फरमाइश तो उदित नारायण ने रख दी शर्त
चुनाव का कांग्रेस ने भी किया स्वागत
बहरहाल कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा का विपक्षी कांग्रेस ने भी स्वागत किया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा को लोकतंत्र की जीत बताया और चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख लांबा ने कहा कि ‘यह लोकतंत्र की जीत है. यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की जीत है. दस साल के लंबे इंतजार के बाद यहां लोकतंत्र बहाल हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा और उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी को बहुमत मिलेगा.
Tags: Article 370, BJP Jammu Kashmir, Jammu and kashmir
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 11:10 IST