Birthday Special: एक्टिंग की दुनिया के कैसे किंग बने आशुतोष राणा, हीरो से लेकर विलेन तक के किरदारों में जमाया रंग


Ashutosh Rana- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
आशुतोष राणा

बॉलीवुड स्टार आशुतोष राणा आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। आशुतोष राणा बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं। आज ही दिन 1967 को मध्य प्रदेश के गाडरवारा कस्बे में जन्मे आशुतोष ने हीरो से लेकर विलेन तक के किरदारों में अपना रंग जमाया है। आशुतोष ने अपने करियर में 128 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। आशुतोष ने 1996 में आई फिल्म ‘संशोधन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। आशुतोष ने चंद किरदारों से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई। आज आशुतोष किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आशुतोष के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी है। जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं आशुतोष राणा के वो 5 किरदार जो दर्शकों के जहन में बस गए। 

1-दुश्मन: संजय दत्त और काजोल स्टारर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आशुतोष ने एक भयानक विलेन का किरदार निभाया था। अभिनेता का हाड़ कंपा देने वाला प्रदर्शन इतना चरम पर था कि उन्होंने नेगेटिव करेक्टर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। पोस्टमैन से सीरियल किलर की भूमिका निभाते हुए आशुतोष पूरी तरह से अपने किरदार में पूरी तरह घुल गए थे। इस किरदार ने लोगों का दिमाग हिला दिया था। 

2-संघर्ष: इस फिल्म में आशुतोष ने स्क्रीन पर एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। इस किरदार ने आशुतोष के करियर को नई ऊंचाइयां दी थीं। इस किरदार ने लोगों की रूह कंपा दी थी। बॉलीवुड के फिल्म मेकर भी न्यूकमर को इतनी धांसू एक्टिंग करते देख इंप्रेस हुए थे। फैन्स भी इस किरदार के दीवाने हो गए थे। 

3-कलयुग: साल 2005 में आशुतोष ने मल्टी-स्टारर फिल्म कलयुग में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। कुणाल खेमू, इमरान हाशमी, अमृता सिंह और अतुल परचुरे स्टारर इस फिल् में आशुतोष राणा ने एक्टिंग का ऐसा समां बांधा कि लोग हक्का-बक्का रह गए थे। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के किरदार को आशुतोष राणा ने हमेशा के लिए अमर हो गया। 

4-आवारापन: फिल्म आवारापन में आशुतोष राणा ने मलिका नाम का किरदार निभाया था। आशुतोष ने इस किरदार में जान फूंक दी थी। इस फिल्म में आशुतोष राणा ने इमरान हाशमी को खूब छकाया था। इस फिल्म के किरदार को भी आशुतोष राणा ने लोगों के दिमाग में बिठा दिया था। आशुतोष राणा इस फिल्म में एक विलेन के किरदार में नजर आए थे। इस नेगेटिव किरदार के देखकर बड़े बड़े विलेन भी शर्मा गए थे। 

5-मुल्क: साल 2018 में आई फिल्म मुल्क में आशुतोष राणा ने एक कट्टर सरकारी वकील का किरदार निभाया था। इस किरदार में आशुतोष राणा ने ऐसा जादू फूंका कि लोग दीवाने हो गए। आशुतोष को इस किरदार के लिए खूब सराहना मिली थी। अपने करियर के हर मोड़ पर आशुतोष ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया है। इस कोर्ट ड्रामा में आशुतोष राणा ने कमाल की एक्टिंग की थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *