Bigg Boss 18: हिना खान की एंट्री से हुआ धमाका, कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के खिलाफ उगला जहर


Hina khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
हिना खान ने खोली घरवालों की पोल।

‘बिग बॉस 18’ वीकेंड का वार के एक और धमाकेदार एपिसोड में दबंग होस्ट सलमान खान इस बार हिना खान के साथ स्टेज पर नजर आए। एक्ट्रेस की जोरदार एंट्री देख बॉलीवुड के भाईजान उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, जिसके बाद बिना भी इमोशनल होती दिखाई दीं। वह शो में रजत दलाल से जुड़े मुद्दे पर बात करते हैं, विवियन डीसेना के बारे में उनकी धमकी भरी टिप्पणियों को बताते हैं कि घर के बाहर क्या हो सकता है। लेकिन इतना ही नहीं, वह शिल्पा शिरोडकर से करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की दोस्ती के बारे में भी बात करते दिखाई देते हैं।

हिना खान ने शिल्पा को दी ये सलाह

सलमान खान उनकी दोस्ती के बारे में बात करते हुए उनसे पूछते हैं, ‘आपके अनुसार, आपका नंबर 1 और 2 कौन है?’ हालांकि, शिल्पा इसका जवाब नहीं दे पाती हैं। वहीं हिना खान के घर में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के खिलाफ बोलने लगते हैं। हिना ने शिल्पा से एक पक्ष चुनने और दो नावों पर सवार न होने को कहा, उन्हें अपने करीबी दोस्त करणवीर को नामांकित करने के लिए बुलाया और साफ किया कि कारण के बारे में अभी तक लोगों को अच्छे से नहीं पता है।

  • सदस्यों ने रजत और अविनाश को बताया ‘सड़ा हुआ सेब’

जब हिना खान घर के सदस्यों को टीमों में बांटती हैं और सभी को प्रत्येक समूह से एक सड़ा हुआ सेब चुनने के लिए कहती हैं तो ज्यादातर लोग अविनाश, रजत और करण को घर का ‘सड़ा हुआ सेब’ कहते हैं।

  • हिना खान ने सच्चाई का किया पर्दाफाश

प्रतियोगियों को आईना दिखाने के लिए, ओजी शेर खान के नाम से मशहूर हिना खान उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं। वह दर्शकों को असली और नकली लगने वाली चीजों के बारे में सबको जानकारी देती है।

  • सलमान ने हिना खान को कहा फाइटर

बिग बॉस ने हिना खान के बिग बॉस के सफर का थ्रोबैक वीडियो दिखाया, जिसके बाद वह सलमान से मिलते ही भावुक हो गईं। उन्होंने अपनी सेहत के बारे में अपडेट शेयर किया और खान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही कैंसर को हरा देंगी।

  • घरवालों का करणवीर पर फूटा गुस्सा

ईर्ष्या के एक नए टास्क में घरवालों ने उन कंटेस्टेंट्स को बुलाया जो उनसे ईर्ष्या करते हैं और उनमें से ज्यादातर ने करणवीर मेहरा का नाम लिया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *